---विज्ञापन---

‘चाचा को भतीजे की दो टूक’…शरद पवार को सभा में जवाब नहीं देंगे अजित पवार, बोले-मेरा फोकस पार्टी की मजबूती पर

Maharashtra NCP split: अजित पवार और शरद पवार में लगातार खींचतान चल रही है। भतीजे के पार्टी तोड़ने के बाद वे लगातार रैलियां कर रहे हैं। शरद पवार ने कहा था कि वे जनसभाएं करके लोगों के बीच में अजित पवार को घेरेंगे। अजित ने भी जनसभा करके चाचा को जवाब देने का फैसला किया था। लेकिन अब फैसला बदल लिया है।

Edited By : Vinod Jagdale | Updated: Oct 10, 2023 12:00
Share :

Maharashtra NCP split: अजित पवार और शरद पवार के बीच लगातार बयानबाजी हो रही है। अब एनसीपी अजित गुट के मुखिया ने कहा है कि वे सभा करके अपने चाचा को जवाब नहीं देंगे। गौरतलब है कि जब एनसीपी में टूट हुई थी, तब शरद पवार ने एलान किया था कि वे बड़ी-बड़ी जनसभाएं करके अजित पवार के खिलाफ माहौल बनाएंगे। इसके बाद अजित गुट की ओर से भी वहां पर जवाबी सभाएं करने का एलान किया गया था। जहां शरद की सभा होती, वहीं, अजित सभा करते।

यह भी पढ़ें-‘डर्टी लव स्टोरी’…प्रेम जाल में फंसाकर 2 नाबालिग बहनों से रेप किया, दलालों को बेचा

---विज्ञापन---

लेकिन अब अजित पवार की ओर से कहा गया है कि वे जवाबी सभाएं करके वक्त जायर नहीं करेंगे। उनका ध्यान पार्टी को मजबूत करने पर है। अपनी पार्टी के लिए उन्होंने पांच सूत्रीय योजना तैयार की है। अभी शरद पवार कई जगह पर जनसभा कर चुके हैं। पार्टी में टूट के बाद उन्होंने नासिक में मंत्री छगन भुजबल के खिलाफ रैली की थी। इसके बाद बीड में मंत्री धनंजय मुंडे के खिलाफ लोगों को संबोधित किया।

कोल्हापुर में मंत्री हसन मुश्रीफ पर उन्होंने जोरदार हमला बोला था। जलगांव में मंत्री अनिल भाईदास पाटील के खिलाफ भी शरद पवार ने गंभीर आरोप लगाए थे। अब माना जा रहा है कि जल्द ही शरद पवार पुणे में जनसभा कर सकते हैं। यहीं से जीतकर उनके भतीजे अजित पवार आते हैं। अजित पवार गार्डियन मिनिस्टर हैं।

---विज्ञापन---

अजित पवार की पांच सूत्रीय योजना

  1. उनका जोर विधायकों के निर्वाचन क्षेत्र की समस्याओं को सुलझाने पर रहेगा
  2. पार्टी संगठन को मजबूत करेंगे, मतदाताओं को जमीन स्तर पर जोड़ने के लिए अभियान
  3. पार्टी के मंत्रियों को एनसीपी विधायकों के काम तेजी से करने होंगे
  4. मंत्रियों और विधायकों की एक साथ मंडल बैठकें होंगी, जिला स्तर पर भी रहेगा फोकस
  5. पार्टी कार्यकर्ताओं को सर्वोपरि मानेगी। मंत्रियों को उनके काम पहले करने होंगे

HISTORY

Written By

Vinod Jagdale

First published on: Oct 10, 2023 11:59 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें