NCP Leader Supriya Sule statement: इजरायल और हमास के बीच लड़ाई चल रही है। लेकिन भारत में भी इसका असर बयानबाजी के रूप में दिख रहा है। लगातार पक्ष और विपक्ष के लोग एक-दूसरे पर हमलावर हैं। असम के सीएम हिमंता बिस्वा सरमा ने शरद पवार पर हमला बोला था। जिसका जवाब अब एनसीपी नेता और उनकी बेटी सुप्रिया सुले ने दिया है। सुले ने कहा है कि हम दोनों का डीएनए एक ही है। लेकिन बीजेपी ने इसे बदल दिया है।
सुप्रिया ने कहा, मुझे ऐसी उम्मीदें न थी
बता दें कि इससे पहले असम के सीएम हिमंता बिस्वा सरमा ने कहा था कि शरद पवार क्या अपने बेटी सुप्रिया सुले को गाजा भेजेंगे। इसी बयान पर टिप्पणी अब सुप्रिया सुले ने की है। उन्होंने कहा है कि वे आश्चर्यचकित हैं। हिमंता का डीएनए उन जैसा ही है। वे भी कांग्रेस से रहे हैं। उनका और मेरा डीएन सेम ही है। ये सबको पता है कि भाजपा महिलाओं का अपमान कैसे करती है। लेकिन उनको बिस्वा सरमा से उम्मीदें थीं। लेकिन अब वे हैरान हैं कि कैसे महिलाओं के प्रति उनका नजरिया बदल गया है।
ये भी पढ़ें-कानपुर में Double Murder; बुजुर्ग और बेटे की लिव इन पार्टनर की हत्या, पोते-पोतियों ने चाकुओं से गोदकर ली जान
लग रहा है कि उनको बीजेपी में जाना अच्छा नहीं लग रहा है। बीजेपी के आईटी सेल को भी समझने की जरूरत है कि शरद पवार ने आखिर क्या कहा है। उनका पूरा बयान सुनना चाहिए। बता दें कि फिलिस्तीन को लेकर शरद पवार की ओर से बयान दिया गया था, जिसके बाद उनके ऊपर हिमंता ने निशाना साधा था। उन्होंने कहा था कि मुझे लग रहा है कि शरद पवार सुप्रिया सुले को लड़ने के लिए गाजा भेजने वाले हैं।
शरद ने इजरायलियों को बताया था बाहरी
शरद ने इससे पहले कहा था कि पूरी जमीन फिलिस्तीन की है। जिस पर इजरायल ने कब्जा किया है। वो सब कुछ फिलिस्तीन का था। लेकिन इजरायल ने उनके घरों और जगह को हथिया लिया। शरद ने इजरायलियों को बाहरी बताया था। मामले में शरद पवार पर महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने भी निशाना साधा था। उन्होंने कहा था कि शरद को आतंकवाद की ही निंदा करनी चाहिए। अगर आप किसी मुद्दे पर बोल रहे हो, तो हमेशा वोट बैंक की बात न करें। इजरायल और फिलिस्तीन के मुद्दे पर बात करते समय सावधानी बरतें।