NCP Crisis: राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के नेता जयंत पाटिल ने कहा कि अजित पवार समेत शिंदे-फड़णवीस सरकार में शामिल हुए 9 विधायकों के खिलाफ अयोग्यता याचिका दायर की गई है। महाराष्ट्र एनसीपी चीफ पाटिल ने कहा कि अयोग्यता याचिका महाराष्ट्र अध्यक्ष राहुल नार्वेकर को ईमेल पर भेज दी गई है।
जयंत पाटिल के अनुसार, जिस क्षण अजीत पवार और 8 अन्य नेताओं ने एकनाथ शिंदे कैबिनेट में मंत्री पद की शपथ ली, वे तकनीकी रूप से संविधान की 10वीं अनुसूची के तहत अयोग्य घोषित हो गए। उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग को भी पत्र भेजा गया है।
ये भी पढ़ेंः NCP Crisis: अजित से नाराजगी वाले सवाल पर सुप्रिया बोलीं- वे मेरे बड़े भाई, हमारे बीच मतभेद पेशेवर, व्यक्तिगत नहीं
पाटिल बोले- कुछ बागी विधायक हमारे संपर्क में, वे लौटेंगे
जयंत पाटिल ने आगे कहा कि पार्टी के कुछ बागी विधायक संपर्क में हैं और वापस आएंगे। पाटिल एक संवाददाता सम्मेलन में बोल रहे थे जो मुंबई में राकांपा कार्यालय में रात करीब 11:30 बजे शुरू हुआ और आधी रात के बाद तक चला।
पाटिल ने कहा कि हमने विधानसभा अध्यक्ष के समक्ष ईमेल पर अयोग्यता याचिका दायर की है और जितनी जल्दी हो सके हार्ड कॉपी दाखिल करेंगे। यह अयोग्यता याचिका 9 नेताओं के खिलाफ दायर की गई है। उन्होंने किसी को सूचित नहीं किया कि वे पार्टी छोड़ रहे हैं जो एनसीपी के खिलाफ हैं। हमने भारत के चुनाव आयोग को भी एक पत्र लिखा है।
जयंत पाटिल से पहले एनसीपी की कार्यकारी अध्यक्ष सुप्रिया सुले ने भी मीडिया को संबोधित किया और कहा कि अजित पवार के दूसरी तरफ जाने के फैसले से उनके निजी संबंधों पर कोई असर नहीं पड़ेगा।
और पढ़िए – देश से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें