नवी मुंबई के वाशी में 11वीं की छात्रा से छेड़खानी का मामला सामने आया है। यहां एक जूनियर काॅलेज में परीक्षा दे रही छात्रा का पर्यवेक्षक ने यौन उत्पीड़न किया। जांच अधिकारी बाबासाहेब ने कहा कि आरोपी ने कथित तौर पर पीड़िता के साथ शारीरिक संपर्क बनाया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
जानें पूरा मामला
घटना गुरुवार सुबह 8 से 11 बजे के बीच हुई। जब कक्षा 11 के काॅमर्स के छात्र अंग्रेजी विषय की परीक्षा दे रहे थे। इस दौरान आरोपी पर्यवेक्षक 16 वर्षीय पीड़िता के पास बैठ गया और जानबूझकर उसे गलत तरीके से टच किया। मामले की जांच कर रहे अधिकारी ने बताया कि उसने कई बार पीड़िता की चेस्ट पर टच किया। इसके बाद अश्लील इशारे भी किए। इतना ही नहीं आंसर काॅपी कलेक्ट करते समय भी पर्यवेक्षक ने गलत तरीके से पीड़िता के हाथ को टच किया।
ये भी पढ़ेंः औरंगजेब की कब्र हटाने को लेकर विवादित पोस्ट, महाराष्ट्र पुलिस ने तुरंत लिया एक्शन
पुलिस ने आरोपी को भेजा नोटिस
परीक्षा खत्म होने के बाद जब छात्रा घर पहुंची तो यह बात अपनी मां को बताई। इसके बाद परिजनों ने इसकी शिकायत वाशी पुलिस थाने को दी। वाशी थाने में आरोपी पर्यवेक्षक के खिलाफ बीएनएस की धारा 75 और पोस्को एक्ट के तहत यौन उत्पीड़न का मामला दर्ज किया। अधिकारी ने बताया कि फिलहाल इस मामले में हम आगे की जांच कर रहे हैं। शिकायत के आधार पर आरोपी पर्यवेक्षक को नोटिस भेजकर पूछताछ के लिए बुलाया है।
ये भी पढ़ेंः ‘महिला कलीग को देखकर ये रेशमी जुल्फें गाना यौन उत्पीड़न नहीं’, बैंकर को बॉम्बे हाई कोर्ट से मिली राहत