---विज्ञापन---

मुंबई

नवी मुंबई में बिल्डिंग में भीषण आग, 4 लोगों की मौत, मृतकों में मां-बाप और बच्ची शामिल

नवी मुंबई में बिल्डिंग में भीषण आग, जिंदा जलने से 4 की मौत, मृतकों में मां-बाप और बच्ची शामिल

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Khushbu Goyal Updated: Oct 21, 2025 11:17
navi mumbai building fire
आग लगने से पूरी बिल्डिंग में धुंआ फैल गया था.

Navi Mumbai Building Fire: नवी मुंबई में दिवाली की रात एक बिल्डिंग में आग लग गई, जिससे 4 लोगों की मौत हुई है. आग वाशी के सेक्टर-14 में MG कॉम्प्लेक्स स्थित रहेजा रेजिडेंसी सोसायटी में आधी रात को आग लगी थी. आग ने बिल्डिंग के 10वें, 11वें और 12वें माले को अपनी चपेट में लिया. 10वें माले पर रहने वाली बुजुर्ग महिला और 12वें माले पर रहने वाले मां-बाप और उनकी 6 साल की बेटी की मौत हुई है. वाशी अग्निशमन विभाग ने आग पर काबू पाकर शवों को कब्जे में ले लिया है.

Maharashtra: नंदुरबार जिले में भीषण सड़क हादसा, चंदशाली घाट पर वाहन पलटने से 8 की मौत

---विज्ञापन---

चारों मृतकों की हुई शिनाख्त

मिली जानकारी के अनुसार, अग्निकांड में जान गंवाने वालों की पहचान हो गई है. अग्निकांड में 84 साल की कमला हीरल जैन, 44 साल के सुंदर बालकृष्णन, 39 साल की पूजा राजन और 6 साल की वेदिका सुंदर बालकृष्णन की जान गई है. आग बुझाने के लिए फायर ब्रिगेड की करीब 10 गाड़ियां मौके पर पहुंचीं, लेकिन आग बुझाने के लिए कड़ी मशक्कत का सामना करना पड़ा. आग की वजह से बिल्डिंग में धुंआ फैल गया और लोगों को सांस लेने में दिक्कत हुई, जिन्हें फायर ब्रिगेड ने रेस्क्यू किया.

पुलिसवाला बनकर मैट्रिमोनियल ऐप पर महिलाओं को ठगने वाला सीरियल फ्रॉड गिरफ्तार, नकली वर्दी में देता था प्यार का झांसा!

---विज्ञापन---

शॉर्ट सर्किट आग लगने की वजह

लोगों को अस्पताल में भर्ती कराकर प्राथमिक उपचार दिलाया गया. हालांकि आग देखकर बिल्डिंग में अफरा तफरी मच गई थी और कई लोग बालकनी में खड़े चिल्ला रहे थे, लेकिन उन्हे लोगों की मदद से, सीढ़ियों हाइड्रोलिक लिफ्ट की मदद से रेस्क्यू कर लिया गया था. पहली जांच में आग लगने की वजह शॉर्ट सर्किट बताई जा रही है, लेकिन अग्निशमन विभाग ने घटना की जांच शुरू कर दी है. पुलिस ने पूरे इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाया, क्योंकि आग लगने की वजह आतिशबाजी भी हो सकती है.

First published on: Oct 21, 2025 10:44 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.