Navi Mumbai Building Fire: नवी मुंबई में दिवाली की रात एक बिल्डिंग में आग लग गई, जिससे 4 लोगों की मौत हुई है. आग वाशी के सेक्टर-14 में MG कॉम्प्लेक्स स्थित रहेजा रेजिडेंसी सोसायटी में आधी रात को आग लगी थी. आग ने बिल्डिंग के 10वें, 11वें और 12वें माले को अपनी चपेट में लिया. 10वें माले पर रहने वाली बुजुर्ग महिला और 12वें माले पर रहने वाले मां-बाप और उनकी 6 साल की बेटी की मौत हुई है. वाशी अग्निशमन विभाग ने आग पर काबू पाकर शवों को कब्जे में ले लिया है.
Maharashtra: नंदुरबार जिले में भीषण सड़क हादसा, चंदशाली घाट पर वाहन पलटने से 8 की मौत
चारों मृतकों की हुई शिनाख्त
मिली जानकारी के अनुसार, अग्निकांड में जान गंवाने वालों की पहचान हो गई है. अग्निकांड में 84 साल की कमला हीरल जैन, 44 साल के सुंदर बालकृष्णन, 39 साल की पूजा राजन और 6 साल की वेदिका सुंदर बालकृष्णन की जान गई है. आग बुझाने के लिए फायर ब्रिगेड की करीब 10 गाड़ियां मौके पर पहुंचीं, लेकिन आग बुझाने के लिए कड़ी मशक्कत का सामना करना पड़ा. आग की वजह से बिल्डिंग में धुंआ फैल गया और लोगों को सांस लेने में दिक्कत हुई, जिन्हें फायर ब्रिगेड ने रेस्क्यू किया.
शॉर्ट सर्किट आग लगने की वजह
लोगों को अस्पताल में भर्ती कराकर प्राथमिक उपचार दिलाया गया. हालांकि आग देखकर बिल्डिंग में अफरा तफरी मच गई थी और कई लोग बालकनी में खड़े चिल्ला रहे थे, लेकिन उन्हे लोगों की मदद से, सीढ़ियों हाइड्रोलिक लिफ्ट की मदद से रेस्क्यू कर लिया गया था. पहली जांच में आग लगने की वजह शॉर्ट सर्किट बताई जा रही है, लेकिन अग्निशमन विभाग ने घटना की जांच शुरू कर दी है. पुलिस ने पूरे इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाया, क्योंकि आग लगने की वजह आतिशबाजी भी हो सकती है.