---विज्ञापन---

मुंबई

Mumbai: जल्द शुरू होगा नवी मुंबई एयरपोर्ट, मुख्यमंत्री फडणवीस ने समीक्षा कर बताई खासियत

आने वाले स्थानीय निकाय और म्युनिसिपल कॉरपोरेशन चुनाव से पहले महाराष्ट्र सरकार की तरफ से लोगों को बड़ा तोहफा मिल सकता है। चुनाव से पहले नवी मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट शुरू हो सकता है। पढ़े राहुल पांडेय की रिपोर्ट

Author Written By: News24 हिंदी Author Edited By : Deepti Sharma Updated: Jul 12, 2025 16:26

आगामी स्थानीय निकाय और म्युनिसिपल कॉरपोरेशन चुनाव से पहले महाराष्ट्र सरकार लोगों को बड़ा तोहफा दे सकती है। चुनाव से पहले नवी मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट को शुरू कर दिया जाएगा। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने नवी मुंबई एयरपोर्ट का निरीक्षण दौरा किया है। इस दौरान सीएम ने अधिकारियों से एयरपोर्ट के कामकाज की जानकारी ली है। उसके बाद सीएम फडणवीस ने प्रेस कॉन्फ्रेंस लेकर एयरपोर्ट की काम पर जानकारी दी है।

सीएम फडणवीस ने कहा कि 30 सितंबर तक नवी मुंबई एयरपोर्ट के काम पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है। इसका उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे। इसके लिए जल्द उद्घाटन के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का समय लिया जाएगा।

---विज्ञापन---

मुख्यमंत्री और शिंदे ने की समीक्षा

आज मुख्यमंत्री और शिंदे नवी मुंबई में विमानतल की प्रगति की समीक्षा की। इसकी प्रगति के लिए प्रेजेंटेशन देखा। रनवे से टर्मिनल बिल्डिंग तक की प्रगति देखी। लगभग इसकी भौतिक प्रगति 94 % हो गया है। रनवे सुसज्जित है। टर्मिनल बिल्डिंग का काम पूरा हो गया है। इंटीरियर का काम चल रहा है। बाहर की छत का काम तेजी से चल रहा है। हमने सामान प्रबंधन प्रणाली देखी। यह एक बहुत अच्छी प्रणाली है। सामान का बारकोड 360 डिग्री से देखा जा सकता है और यह सही जगह पर जाएगा।

जब पूरा हवाई अड्डा तैयार होगा। इसके दो रनवे की क्षमता के साथ 9 करोड़ यात्रियों के लिए हवाई अड्डा सुसज्जित होगा। यह छत्रपति शिवाजी महाराज हवाई अड्डे से काफी बड़ा हवाई अड्डा होगा। यह एक हरित हवाई अड्डा है। इसमें हरित ऊर्जा का उपयोग किया जाएगा और वैकल्पिक ईंधन वाले वाहन होंगे।

---विज्ञापन---

विमानों में इस्तेमाल होगा ग्रीन फ्यूल

मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि हमारी कोशिश है कि विमानों में इस्तेमाल होने वाला ग्रीन फ्यूल हो। इससे एक बड़ी कनेक्टिविटी भी तैयार की है। जल परिवहन की व्यवस्था की जाएगी। शहर में ही सामान जांच की व्यवस्था करेंग। हम एअरपोर्ट के लिए अंडरग्राउंड मेट्रो बनाएंगे, जो एअरपोर्ट से जुड़ी होगी। इससे यात्रियों को पैदल चलने की जरूरत नहीं पड़ेगी और न ही गाड़ी लेकर आने की जरूरत होगी।

ये भी पढ़ें-  Maharashtra News: लड़ाई से नहीं पढ़ाई से हो रहा नक्सल का मुकाबला, ‘वन विलेज वन लाइब्रेरी’ ने बदली बच्चों की जिंदगी

First published on: Jul 12, 2025 04:14 PM

संबंधित खबरें