---विज्ञापन---

मुंबई

नागपुर में दर्दनाक सड़क हादसा; शादी से लौट रहे परिवार को ट्रक ने कुचला, 2 की मौत, बच्चा घायल

महाराष्ट्र के नागपुर जिले में शादी समारोह से लौट रहे एक परिवार को एक तेज रफ्तार ट्रक ने कुचल दिया। इस हादसे में 2 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और एक बच्चा घायल हो गया।

Author Edited By : Pooja Mishra Updated: Apr 27, 2025 12:10
Nagpur Road Accident News

अंकुश जयसवाल, नागपुर

महाराष्ट्र के नागपुर जिले में एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है। यहां शादी समारोह से लौट रहे परिवार की गाड़ी एक तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आ गई। ट्रक ने बाइक पर सवार 3 लोगों को कुचल दिया है। इस हादसे में 2 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, एक 4 साल का बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गया है। हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस की टीम पहुंची और घायल बच्चे को अस्पताल पहुंचाया। पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

---विज्ञापन---

गोंडी फाटा में हुआ हादसा

यह सड़क हादसा नागपुर जिले के कुही तालुका के गोंडी फाटा में हुआ है। इस हादसे में जान गंवाने वाले की पहचान किशोर मेश्राम और उसकी चाची गुनाबाई मेश्राम के रूप में हुई है। वहीं, घायल बच्चे की पहचान सार्थक मेश्राम के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार, किशोर मेश्राम बाइक पर अपनी चाची गुनाबाई मेश्राम और सार्थक मेश्राम को लेकर नागपुर में एक शादी समारोह से घर लौट रहा था। इसी दौरान गोंडी फाटा में बाइक के सामने एक दूसरी गाड़ी ने ब्रेक लगा दिया। इससे बाइक का बैलेंस खो गया और बाइक सामने से आ रहे ट्रक से जा टकराई। वहीं, तेज रफ्तार से आ रहा ट्रक ने तीनों बाइक सवार को कुचल दिया।

यह भी पढ़ें: ऋषिकेश में बड़ा हादसा, देखते ही देखते गंगा में बह गया युवक, प्रशासन ने दी सख्त हिदायत

---विज्ञापन---

4 साल का बच्चा घायल

इस हादसे में दोनों किशोर की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, 4 साल का बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायल बच्चे को नागपुर के सरकारी मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया है। बता दें कि 23 अप्रैल को भी नागपुर कॉरिडोर पर एक भीषण सड़क हादसा हुआ था। इस हादसे में 2 युवकों की मौत हुई थी। वहीं, 2 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थे।

HISTORY

Edited By

Pooja Mishra

First published on: Apr 27, 2025 12:10 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें