---विज्ञापन---

‘संपत्ति में बराबरी, हलाला अवैध हों…’, मुस्लिम महिलाओं की UCC में सुधार की मांग, सरकार के सामने रखी ये 25 मांगें

देश में यूसीसी की चर्चाओं के बीच मुस्लिम महिलाओं ने सरकार से 25 मांगें रखी हैं। इसमें शादी, तलाक, दत्तक ग्रहण और संरक्षकता, भरण-पोषण और विरासत से जुड़ी मांगें शामिल हैं।

Edited By : Rakesh Choudhary | Updated: Dec 30, 2024 17:27
Share :
Muslim Women Demand Reform UCC
Muslim Women Demand Reform UCC

Muslim Women Demand Reform UCC: यूसीसी यानि समान नागरिक संहिता को लेकर भारत में चर्चाएं जारी हैं। उत्तराखंड में यूसीसी के लागू करने को लेकर जल्द ही नोटिफिकेशन जारी होने वाला है। इसके अलावा कई और राज्यों में यूसीसी को लेकर कमेटी बनाई गई है। इस बीच मुंबई में मुस्लिम महिलाओं ने एक प्रेस वार्ता के जरिए 25 मांगें रखी हैं। मुस्लिम महिला संगठन की मांग है कि यूसीसी को इन 25 सुधारों के जरिए ही लागू किया जाए।

अगर भारत में यूसीसी लागू होता है तो यह मौजूदा पर्सनल लाॅ की जगह लेगा। हालांकि यूसीसी कब लागू होगा? इसको लेकर अभी स्थिति स्पष्ट नहीं है। ऐसे में आइये जानते हैं वे कौनसी मांगें हैं जिन्हें यूसीसी में लागू करवाना चाहती हैं मुस्लिम महिलाएं।

---विज्ञापन---

शादी –

1. दुल्हन की सहमति के बिना निकाह अवैध हो।

---विज्ञापन---

2. निकाह को करार माना जाए, संस्कार नहीं।

3. निकाह का पंजीकरण अनिवार्य हो।

4. निकाहनामा/इकरारनामा जरूरी दस्तावेज बने।

5. मेहर निकाह के वक्त ही दिया जाए।

6. पंजीकृत काजियों द्वारा ही निकाह हो।

7. महिला काजियों को प्राथमिकता दी जाए।

8. बहुविवाह, हलाला, मिस्यार, और मुता विवाह अवैध हों।

तलाक-

9. महिलाओं को फस्ख, खुला, मुबारा अधिकार मिले।

10. तलाक-ए-अहसन पुरुषों और महिलाओं दोनों के लिए समान रूप से लागू हो।

11. धर्म परिवर्तन से निकाह खत्म न हो।

दत्तक ग्रहण और संरक्षकता –

12. मां बच्चों की स्वाभाविक संरक्षक हो।

13. जेजे कानून के तहत गोद लेने की अनुमति हो।

ये भी पढ़ेंः Video: जिंदगी और मौत से जूझ रहीं Congress विधायक, 15 फीट की ऊंचाई से कैसे गिरी थीं उमा थॉमस?

भरण-पोषण और विरासत-

14. वैवाहिक संपत्ति में बराबरी हो।

15. सभी पारिवारिक कानून प्रक्रियाओं के लिए सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त मध्यस्थ हो।

संगठन ने वक्फ कानून में महिलाओं की 50% भागीदारी और अल्पसंख्यकों की सुरक्षा की भी मांग की। वे बहुपत्नी प्रथा और हलाला पर सुप्रीम कोर्ट से जल्द निर्णय की अपील कर रहे हैं।

ये भी पढ़ेंः अब जज का बेटा नहीं बनेगा जज! Nepotism पर ब्रेक लगाएगा सुप्रीम कोर्ट?

HISTORY

Edited By

Rakesh Choudhary

First published on: Dec 30, 2024 05:20 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें