---विज्ञापन---

मुंबई

पूर्व प्रेमी संग घिनौनी हरकत करने वाली डॉली कोटक क्यों मांग रही थी एक करोड़? ऐसे पकड़ में आई

Mumbai Extortion Case: पूर्व प्रेमी को ब्लैकमेल करके एक करोड़ रुपये मांगने वाली बैंककर्मी गिरफ्तार हो गई है। वहीं एक करोड़ के लिए रची गई घिनौनी साजिश का भी पर्दाफाश हो गया है। मोबाइल-ईमेल हैक करके बदनाम करने की धमकी देकर वह रंगदार मांग रही थी।

Author Written By: Indrajeet Singh Author Edited By : Khushbu Goyal Updated: Aug 7, 2025 18:38
Dolly Kotak | Extortion Case | Mumbai
पूछताछ में साजिश का खुलासा होने पर डॉली को गिरफ्तार किया गया।

Mumbai Extortion Case: महाराष्ट्र के मुंबई शहर में रेप के झूठे केस में फंसाने की धमकी देकर एक करोड़ रुपये मांगने का मामला सामने आया है। पुलिस ने आरोपी RBL बैंक की कर्मचारी डॉली कोटक को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया है। पुलिस जांच के अनुसार, डॉली ने ही अपने पूर्व प्रेमी को रेप केस में फंसाने की धमकी दी और उससे एक करोड़ की रंगदारी मांगी। मुंबई की चारकोप पुलिस मामले में कार्रवाई कर रही है।

‘सोनम रघुवंशी’ केस जैसा एक और कांड, सोनिया ने प्रेमी संग मिलकर मिटाया ‘सिंदूर’, सुलझी मर्डर मिस्ट्री

---विज्ञापन---

मोबाइल और ईमेल हैक करके फंसाया

चारकोट पुलिस ने मीडिया ब्रीफिंग में बताया कि डॉली कोटक ने HDFC बैंक के कर्मचारी हर्ष श्रीवास्तव, अनंत रुइया और ICICI बैंक कर्मचारी जयेश गायकवाड़ के साथ मिलकर अपने पूर्व प्रेमी के मोबाइल और ईमेल को हैक किया। फिर उसकी पत्नी, ऑनलाइन बैंकिंग डिटेल, GPS लोकेशन, प्राइवेट फोटो और मैसेज के जरिए उसे ब्लैकमेल करने की साजिश रची। डॉली ने पूर्व प्रेमी पर ऑफिशियल डेटा चोरी करके लीक करने का आरोप लगाकर जेल भिजवा दिया। साथ ही उसे जेल से छुड़वाने के बदले एक करोड़ रुपये की मांग की।

शादीशुदा महिलाओं का सीरियल किलर एक चूक से गिरफ्तार, महाराष्ट्र में ऐसे पकड़ा गया अनिल सदाशिव

---विज्ञापन---

पत्नी-बहन को बदनाम करने की धमकी दी

डॉली ने पूर्व प्रेमी को मैसेज भेजकर धमकाया कि या तो एक करोड़ दे दो, नहीं तो जेल में सड़ो। अगर उसने पुलिस को उसके बारे में बताया तो वह उसे, उसकी पत्नी और बहन को बदनाम कर देगी। डॉली ने फोन कॉल करके दबाव बनाया और वकील के सामने मुलाकात के लिए बुलाया, जहां उसने फिर से धमकाते हुए एक करोड़ रुपये मांगे। डॉली ने अपने पूर्व प्रेमी के मैनेजर को ईमेल लिखकर डेरा चोरी होने का आरोप लगाकर उसे नौकरी से भी निकलवा दिया। तंग आकर पीड़ित बोरीवली मजिस्ट्रेट कोर्ट की शरण में गया और कोर्ट के आदेश पर जांच शुरू हुई।

स्विगी-Blinkit की ड्रेस में आए और फिर…, गाजियाबाद में ज्वेलर्स की दुकान पर लूट का वीडियो आया सामने

एक और केस में नामजद है डॉली

चारकोप पुलिस ने BNS की धारा 175(3) के तहत केस दर्ज करके लोगों को आरोपी बनाया। डॉली कोटक मुख्य आरोपी है और उसका भाई सागर कोटक, सहयोगी प्रमिला वाज और 3 बैंक कर्मचारी सह आरोपी हैं। तीनों बैंक कर्मियों पर ऑफिशियल डेटा चोरी करने का आरोप है। इन पर IT एक्ट की धारा 308(7), 62, 66(C)(D)(E) और IPC की धारा 409, 511, 120-B व 34 के तहत केस दर्ज हुआ है। पुलिस ने सभी 6 आरोपियों से सख्ती से पूछताछ की तो बैंक कर्मचारी टूट गए और उन्होंने डॉली कोटक की साजिश का पर्दाफाश कर दिया।

पुलिस के मुताबिक, डॉली कोटक DB मार्ग पुलिस स्टेशन में दर्ज एक अन्य जबरन वसूली के केस में भी आरोपी है। उसका भाई सागर कोटक 17 वर्षीय लड़की के अपहरण और बलात्कार के मामले में पोक्सो एक्ट के तहत मालवणी पुलिस स्टेशन से जमानत पर बाहर है।

First published on: Aug 07, 2025 06:32 PM

संबंधित खबरें