---विज्ञापन---

मुंबई

Share Market में डूबा पैसा तो नकली नोट छापने लगा म्यूजिक टीचर, ऐसे हुआ गिरफ्तार

Mumbai Music Teacher Fake Currency : मुंबई में एक म्यूजिक टीचर को शेयर मार्केट में नुकसान होने के बाद नकली नोट छापने के आरोप में गिरफ्तार किया गया। DRI और मुंबई पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में नकली नोट जब्त किए गए। जानिए क्या है मामला।

Author Edited By : Avinash Tiwari Updated: Feb 22, 2025 07:40

Mumbai Music Teacher Fake Currency : शेयर मार्केट में पैसा लगाने के बाद कई लोग मालामाल बन जाते हैं तो कुछ लोग गलत निर्णय के कारण बर्बाद भी हुए हैं। मुंबई में एक म्यूजिक टीचर पकड़ा गया है जो शेयर मार्केट में पैसा गंवाने के बाद अवैध कारोबार में लिप्त हो गया। अब पुलिस ने म्यूजिक टीचर को गिरफ्तार कर लिया है और इस मामले में चौंकाने वाला खुलासा हुआ है।

राजस्व खुफिया निदेशालय (DRI) की मुंबई शाखा और मुंबई पुलिस ने एक संयुक्त अभियान में विक्रोली में एक नकली नोट छापने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया। इस छापेमारी के दौरान 1,800 रुपये नकली नोट जब्त किए गए और इसमें शामिल एक व्यक्ति को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी म्यूजिक टीचर है और शेयर मार्केट में पैसा भी लगाता था। इसका नाम कुलबीर वाड है, जिसे डीआरआई ने पार्कसाइट पुलिस को सौंप दिया है।

---विज्ञापन---

क्यों छापता था नकली नोट?

अधिकारियों के अनुसार, वाड ने कथित तौर पर शेयर बाजार में घाटा होने के बाद नकली नोट छापने की बात स्वीकार कर ली है। पार्कसाइट पुलिस स्टेशन के एक अधिकारी ने बताया, “आरोपी अपने परिवार के साथ रहता है। वह एक म्यूजिशियन है और संगीत सिखाता है, साथ में स्टॉक ट्रेडिंग में भी शामिल है। उसे स्टॉक ट्रेडिंग में नुकसान हुआ तो नुकसान की भरपाई के लिए नकली नोट छापने लगा।

यह भी पढ़ें : 60 किमी की स्पीड से चलेंगी तेज हवाएं, गिरेंगे ओले, इन राज्यों में बर्फबारी-बारिश का अलर्ट

---विज्ञापन---

12 दिन पहले ही किराए पर लिया था कमरा

छापेमारी के दौरान 50 रुपये के 34 नकली नोट और 100 रुपये का एक नोट जब्त किया गया। एक अधिकारी ने बताया, “जब्त किए गए नोट पहली नजर में फोटोकॉपी जैसे लग रहे थे।” जांच में पता चला कि आरोपी ने 12 दिन पहले ही एक घर की पहली मंजिल पर 10×10 फीट का एक छोटा सा एक कमरा किराए पर लिया था। अभी उसने किराये पर घर लेने की औपचारिकता भी पूरी नहीं की थी, नकली नोट छपाने का कारोबार शुरू ही किया था कि पुलिस को इसकी भनक लग गई।

यह भी पढ़ें : केंद्रीय कर्मचारियों के लिए खुशखबरी! जल्द हो सकती है DA बढ़ोतरी, जानें कब से होगा लागू

DRI की शिकायत के बाद, पार्कसाइट पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 178 (नकली मुद्रा, सिक्के, सरकारी टिकट और बैंक नोट) और धारा 179 (नकली मुद्रा और सरकारी टिकटों का उपयोग) के तहत मामला दर्ज किया है। दरअसल पुलिस को खुफिया जानकारी मिली थी और इसी आधार पर जब छापेमारी हुई तो नकली नोट छापे जाने के मामले का भंडाफोड़ हुआ।

HISTORY

Edited By

Avinash Tiwari

First published on: Feb 22, 2025 07:40 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें