Mumbai News: देश की आर्थिक राजधानी से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। पुलिस ने एक ऐसे व्यक्ति को पकड़ा है जो गिरफ्तारी से कुछ घंटे पहले तक कस्टम गेस्ट हाउस में रह रहा था और सरकारी नंबर वाली कार चला रहा था। दरअसल, यह व्यक्ति आईएएस अधिकारी बनकर पूरे देश में घूम रहा था। पुलिस ने इस फर्जी IAS ऑफिसर को मुंबई के मलाड पश्चिम के एक होटल से गिरफ्तार किया है। आरोपी बिहार का रहने वाला है।
होटल में घेराबंदी पर फर्जी IAS को पकड़ा
मलाड पुलिस और क्राइम ब्रांच यूनिट 12 ने एक गुप्त सूचना के आधार पर 28 जून को मलाड पश्चिम के सिल्वर ओक होटल में घेराबंदी की और एक 32 साल के व्यक्ति को गिरफ्तार किया। यह व्यक्ति खुद को IAS अधिकारी बताकर मुंबई में फर्जी पहचान पत्र के साथ घूम रहा था। आरोपी की पहचान चंद्रमोहन प्रसाद रामबली सिंह के रूप में हुई है, जो बिहार के वैशाली जिले के खेसरही गांव का रहने वाला है।
ओवरकॉन्फिडेंट पड़ा भारी
मलाड पुलिस ने बताया कि आरोपी चंद्रमोहन प्रसाद पिछले 2 दिन से फर्जी पहचान पत्र के साथ बीकेसी में कस्टम विभाग के पन्हाला गेस्ट हाउस में रह रहा है। इतना ही नहीं, वह मुंबई में घूमने के लिए ‘भारत सरकार’ की नंबर प्लेट वाली कार का इस्तेमाल कर रहा है। सख्ती से पूछताछ करने पर आरोपी चंद्रमोहन ने अपना गुनाह कबूल कर लिया। पुलिस को फर्जी IAS के पास से गृह मंत्रालय का एक फर्जी पहचान पत्र, अशोक स्तंभ वाले 16 विजिटिंग कार्ड और एक कार मिली है।
यह भी पढ़ें: थ्री लैंग्वेज पॉलिसी के मुद्दे पर महाराष्ट्र सरकार बैकफुट पर, लगातार हो रहा था विरोध
बता दें कि पुलिस ने चंद्रमोहन प्रसाद की कार को 27 जून को दादर में एक चेकपॉइंट पर रोका था। यहां चंद्रमोहन प्रसाद ने पुलिस को अपनी फर्जी आईडी दिखाई थी। इसके बाद से ही पुलिस को उस पर संदेह था।