---विज्ञापन---

मुंबई

NCP चीफ शरद पवार को धमकी देने वाला गिरफ्तार, कोर्ट ने 14 जून तक न्यायिक हिरासत में भेजा

Maharashtra News: राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के चीफ शरद पवार को जान से मारने की धमकी देने वाले को मुंबई क्राइम ब्रांच ने गिरफ्तार कर लिया है। मामले में सुप्रिया सुले की शिकायत के बाद मुंबई क्राइम ब्रांच ने छापेमारी कर पुणे के इंजीनियर को गिरफ्तार किया है। मुंबई पुलिस की क्राइम ब्रांच ने बताया कि […]

Author Edited By : Om Pratap Updated: Jun 12, 2023 10:29
sharad pawar

Maharashtra News: राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के चीफ शरद पवार को जान से मारने की धमकी देने वाले को मुंबई क्राइम ब्रांच ने गिरफ्तार कर लिया है। मामले में सुप्रिया सुले की शिकायत के बाद मुंबई क्राइम ब्रांच ने छापेमारी कर पुणे के इंजीनियर को गिरफ्तार किया है।

मुंबई पुलिस की क्राइम ब्रांच ने बताया कि एनसीपी नेता शरद पवार को जान से मारने की धमकी देने का आरोपी आईटी पेशेवर है और वह पुणे में रहता है। आरोपी की गिरफ्तारी पुणे से ही की गई है। 32 वर्षीय सागर बर्वे के रूप में पहचाने गए संदिग्ध को रविवार को अदालत में पेश किया गया। उसे 14 जून तक पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है।

---विज्ञापन---

आरोपी ने फेसबुक पर पवार को धमकी देते हुए किया था पोस्ट

बर्वे ने कथित तौर पर फेसबुक पर शरद पवार के खिलाफ धमकी भरा पोस्ट किया था। फेसबुक और ट्विटर सहित सोशल मीडिया पर जान से मारने की धमकी मिलने के बाद पवार की बेटी सुप्रिया सुले ने मुंबई पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी।

फेसबुक पोस्ट में लिखा है कि पवार जल्द ही अंधविश्वास विरोधी धर्मयुद्ध नरेंद्र दाभोलकर से मिलेंगे। बता दें कि दाभोलकर की 2013 में दो बाइक सवार हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। वहीं, एनसीपी के एक कार्यकर्ता ने शुक्रवार को फेसबुक धमकी के संबंध में लोकमान्य तिलक मार्ग पुलिस स्टेशन में एक अलग मामला दर्ज कराया।

---विज्ञापन---

जांच के दौरान क्राइम ब्रांच को पता चला कि जिस आईपी एड्रेस से पोस्ट अपलोड किया गया था, वह बर्वे का था। ट्विटर पर धमकी पोस्ट करने वाले व्यक्ति का पता लगाने के लिए आगे की जांच की जा रही है।

First published on: Jun 12, 2023 10:29 AM

संबंधित खबरें