---विज्ञापन---

मुंबई में तेज रफ्तार कार ने 6 गाड़ियों को मारी टक्कर, तीन की मौत, 6 घायल

Mumbai Bandra Sea Link Accident Updates three People Died: शुरुआती जांच में सामने आया है कि तेज रफ्तार कार ने जब सी लिंक पर मर्सिडीज को टक्कर मारी तो ड्राइवर ने भागने की कोशिश की।

Edited By : Bhola Sharma | Updated: Nov 10, 2023 06:30
Share :
Mumbai Bandra Sea Link Accident
Mumbai Bandra Sea Link Accident

Mumbai Bandra Sea Link Accident Updates speeding car hits multiple vehicles three People Died: मुंबई में गुरुवार देर रात भीषण हादसा हुआ। तेज रफ्तार कार ने टोल प्लाजा पर खड़ी 6 गाड़ियों को टक्कर मार दी। हादसा इतना भीषण था कि गाड़ियों के परखच्चे उड़ गए। यह हादसा उस वक्त हुआ जब कार वर्ली से बांद्रा की ओर जा रही थी। पुलिस के अनुसार, हादसे में तीन की मौत हुई, जबकि 6 लोग घायल हुए हैं।

---विज्ञापन---

टोल प्लाजा से 100 मीटर पहले मर्सिडीज को मारी टक्कर

डीसीपी कृष्णकांत उपाध्याय ने बताया कि इनोवा कार पहले सी लिंक पर टोल प्लाजा से 100 मीटर पहले एक मर्सिडीज कार से टकराई। इसके बाद वह दो-तीन अन्य गाड़ियों से टकराई। दुर्घटना में मर्सिडीज और इनोवा समेत छह कारें शामिल थीं। हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई और छह घायल हो गए। यह हादसा रात 10:15 बजे का है।

दो की हालत गंभीर

डीसीपी ने बताया कि घायलों में से चार की हालत स्थिर है और अन्य दो की हालत गंभीर है। गंभीर रूप से घायल लोगों में से एक का लीलावती अस्पताल में इलाज चल रहा है और अन्य पांच भाभा अस्पताल में भर्ती हैं। पुलिस ने बताया कि घायलों में इनोवा कार का ड्राइवर भी शामिल है।

घायलों में कार का ड्राइवर, गाड़ी जब्त

शुरुआती जांच में सामने आया है कि तेज रफ्तार कार ने जब सी लिंक पर मर्सिडीज को टक्कर मारी तो ड्राइवर ने भागने की कोशिश की। पकड़े जाने के लिए उसने कार की स्पीड बढ़ाई तो वह आगे अन्य गाड़ियों से भी टकरा गया। पुलिस ने कार को जब्त कर ली है।

यह भी पढ़ेंNews Bulletin: दिल्ली में देर रात से हल्की बूंदाबांदी; चंपारण में सिलेंडर ब्लास्ट से पाकिस्तान में आतंकी गाजी के कत्ल तक बड़ी खबरें

HISTORY

Edited By

Bhola Sharma

First published on: Nov 10, 2023 06:29 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें