Mumbai Bandra Sea Link Accident Updates speeding car hits multiple vehicles three People Died: मुंबई में गुरुवार देर रात भीषण हादसा हुआ। तेज रफ्तार कार ने टोल प्लाजा पर खड़ी 6 गाड़ियों को टक्कर मार दी। हादसा इतना भीषण था कि गाड़ियों के परखच्चे उड़ गए। यह हादसा उस वक्त हुआ जब कार वर्ली से बांद्रा की ओर जा रही थी। पुलिस के अनुसार, हादसे में तीन की मौत हुई, जबकि 6 लोग घायल हुए हैं।
#WATCH | Mumbai: Zone 9 DCP Krishnakant Upadhyay said, "Today around 10:15 am, a vehicle was going north from Worli towards Bandra, 100 meters before the toll plaza on sea link, it collided with a vehicle. After colliding the car sped up and hit 2-3 vehicles at the toll plaza. A… https://t.co/J6JHQr4Lzj pic.twitter.com/wWRcEqMpNR
---विज्ञापन---— ANI (@ANI) November 9, 2023
टोल प्लाजा से 100 मीटर पहले मर्सिडीज को मारी टक्कर
डीसीपी कृष्णकांत उपाध्याय ने बताया कि इनोवा कार पहले सी लिंक पर टोल प्लाजा से 100 मीटर पहले एक मर्सिडीज कार से टकराई। इसके बाद वह दो-तीन अन्य गाड़ियों से टकराई। दुर्घटना में मर्सिडीज और इनोवा समेत छह कारें शामिल थीं। हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई और छह घायल हो गए। यह हादसा रात 10:15 बजे का है।
दो की हालत गंभीर
डीसीपी ने बताया कि घायलों में से चार की हालत स्थिर है और अन्य दो की हालत गंभीर है। गंभीर रूप से घायल लोगों में से एक का लीलावती अस्पताल में इलाज चल रहा है और अन्य पांच भाभा अस्पताल में भर्ती हैं। पुलिस ने बताया कि घायलों में इनोवा कार का ड्राइवर भी शामिल है।
घायलों में कार का ड्राइवर, गाड़ी जब्त
शुरुआती जांच में सामने आया है कि तेज रफ्तार कार ने जब सी लिंक पर मर्सिडीज को टक्कर मारी तो ड्राइवर ने भागने की कोशिश की। पकड़े जाने के लिए उसने कार की स्पीड बढ़ाई तो वह आगे अन्य गाड़ियों से भी टकरा गया। पुलिस ने कार को जब्त कर ली है।