---विज्ञापन---

मुंबई

मुंबई एयरपोर्ट को बड़ी राहत, नया टैक्सीवे ‘M’ शुरू, फ्लाइट देरी और भीड़ पर लगेगी लगाम

मुंबई एयरपोर्ट से यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए खुशखबरी है। अब उन्हें फ्लाइट डिले की समस्या से राहत मिल सकती है। एयरपोर्ट पर नया टैक्सी वे एम शुरू कर दिया गया है। पढ़िए पूरी रिपोर्ट।

Author Written By: Ankush jaiswal Updated: Dec 31, 2025 12:25

मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर हवाई यातायात को सुचारू करने के लिए एक बड़ा कदम उठाया गया है। एयरपोर्ट ऑपरेटर ने नया टैक्सीवे ‘M’ संचालन में ला दिया है, जिससे रनवे पर लगने वाली भीड़ कम होगी और फ्लाइट्स का टर्नअराउंड समय बेहतर होगा। यह सुविधा खास तौर पर उन घंटों में राहत देगी जब एयरपोर्ट पर सबसे ज्यादा दबाव रहता है।

DGCA की स्वीकृति के बाद 25 दिसंबर 2025 से संचालन शुरू हो चुका है। इससे पर्यावरण और यात्रियों दोनों को फायदा होगा। टैक्सीवे ‘M’ न सिर्फ संचालन क्षमता बढ़ाता है, बल्कि पर्यावरणीय दृष्टि से भी फायदेमंद साबित होगा। विमानों को कम दूरी तय करनी पड़ेगी, जिससे फ्यूल की बचत होगी। ग्राउंड टाइम कम होने से कार्बन उत्सर्जन में कमी होगी। भीड़ कम होने से यात्रियों के कुल सफर समय में सुधार होगा। नए टैक्सीवे के शुरू होने के साथ ही मुंबई एयरपोर्ट अब न केवल मौजूदा दबाव को बेहतर तरीके से संभाल सकेगा, बल्कि भविष्य में बढ़ने वाले एयर ट्रैफिक को ध्यान में रखते हुए अपनी क्षमता भी मजबूत कर चुका है।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: ध्यान दें! आपका iPhone खुद दिखाता है फ्लाइट का लाइव स्टेटस, आधे लोगों को पता ही नहीं कैसे काम करता है ये फीचर्स

क्यों जरूरी था टैक्सीवे ‘M’?

मुंबई एयरपोर्ट दुनिया के सबसे व्यस्त सिंगल-रनवे ऑपरेटेड एयरपोर्ट्स में शामिल है। यहां रोज़ाना लगभग 950 से अधिक उड़ानों की आवाजाही होती है। मौजूदा स्थिति में रनवे 09/27 के समानांतर सिर्फ एक ही टैक्सी पाथ उपलब्ध था, जिस पर मेंटेनेंस, ट्रैफिक मैनेजमेंट और ग्राउंड ऑपरेशंस को लेकर लगातार चुनौतियां सामने आती थीं। ऐसे में एक अतिरिक्त टैक्सीवे की जरूरत लंबे समय से महसूस की जा रही थी।

---विज्ञापन---

नए टैक्सी-वे से क्या बदलाव आएंगे?

रनवे 09/27 के समानांतर विमानों के आवागमन के लिए दूसरा मार्ग उपलब्ध टेकऑफ और लैंडिंग के बीच विमानों को कम समय तक इंतजार करना पड़ेगा। इसके अलावा पीक आवर्स में विमान संचालन अधिक सुचारू और तेज होगा। एयरलाइंस के ऑन-टाइम परफॉर्मेंस में सुधार होगा और ATC को ट्रैफिक मैनेजमेंट में अधिक लचीलापन मिलेगा।

चुनौतियों के बीच पूरा हुआ निर्माण


बता दें कि टैक्सीवे ‘M’ का निर्माण आसान नहीं था। प्रस्तावित मार्ग में एयरक्राफ्ट रेस्क्यू एंड फायर फाइटिंग (ARFF) की इमारत आ रही थी। इसके बावजूद, आपातकालीन सेवाओं में कोई बाधा आए बिना पूरी सुविधा को शिफ्ट किया गया और कार्य जारी रहा।

यह भी पढ़ें: द‍िल्‍ली, मुंबई में नहीं, इस राज्‍य में हैं सबसे ज्‍यादा अंतरराष्‍ट्रीय एयरपोर्ट; स‍िर्फ 10% लोग ही जानते हैं नाम

First published on: Dec 31, 2025 12:25 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.