---विज्ञापन---

Mira Road Murder Case: फ्लैट के अंदर जाते ही जो देखा, वह होश उड़ाने वाला था… पुलिस ने बयां की कहानी, आरोपी ने क्या कबूला?

Mira Road Murder Case: मुंबई के मीरा रोड मर्डर केस में पुलिसकर्मियों ने उस कहानी को बयां किया है जो उन्होंने फ्लैट में दाखिल होते ही देखा था। नया नगर के पुलिस अधिकारियों ने जब आरोपी के मीरा रोड वाले फ्लैट में एंट्री की तो उन्हें किचन में गर्म पानी में महिला के बॉडी पार्ट्स […]

Edited By : Om Pratap | Updated: Jun 9, 2023 09:12
Share :
live-in partner murder case, Naya Nagar, Mira Road case, JJ hospital, Mumbai news

Mira Road Murder Case: मुंबई के मीरा रोड मर्डर केस में पुलिसकर्मियों ने उस कहानी को बयां किया है जो उन्होंने फ्लैट में दाखिल होते ही देखा था। नया नगर के पुलिस अधिकारियों ने जब आरोपी के मीरा रोड वाले फ्लैट में एंट्री की तो उन्हें किचन में गर्म पानी में महिला के बॉडी पार्ट्स मिले।

पुलिस ने बुधवार को 56 साल के आरोपी मनोज साने को गिरफ्तार किया है। आरोप है कि उसने अपने लिव-इन पार्टनर सरस्वती वैद्य (32) के शरीर के टुकड़े-टुकड़े करने के बाद बॉडी पार्ट्स को प्रेशर कुकर में उबाला और फिर उसे कुत्तों को खिला दिया। जब आरोपी को गिरफ्तार किया गया तो उसने कहा कि उसके लिव इन पार्टनर ने आत्महत्या की है और गिरफ्तारी के डर से उसने शव को टुकड़े करने का फैसला किया। पुलिस आरोपियों के दावों की जांच कर रही है।

---विज्ञापन---

दुर्गंध आई तो पड़ोसियों ने सोचा- चूहा मरा होगा

घटनास्थल के पास रहने वाले एक शख्स ने बताया कि मंगलवार की सुबह उन्हें दुर्गंध आई। उन्होंने सोचा कि कोई चूहा मर गया होगा जिसकी दुर्गंध फैल रही है। इसके बाद शख्स ने पड़ोसियों के साथ मिलकर तलाशी भी लेकिन कहीं कुछ नहीं मिला। शख्स ने बताया कि दुर्गंध इतनी तेज थी कि सीवेज पाइपों की जांच करनी पड़ी। बुधवार की शाम तक बदबू असहनीय हो गई थी तो अपार्टमेंट के सचिव को जानकारी दी। शाम करीब 6.30 बजे आखिरकार वे उस फ्लैट तक पहुंच गए जहां से बदबू आ रही थी, लेकिन दरवाजा बाहर से बंद होने के कारण पुलिस को जानकारी दी गई।

पुलिस मौके पर पहुंची और इस दौरान एक पुलिस अधिकारी फ्लैट में रहने वाले के बारे में जानकारी जुटाने की कोशिश कर रहे थे, तभी एक पड़ोसी ने आरोपी की ओर इशारा किया, जो उस समय बिल्डिंग में प्रवेश कर रहा था। दो कांस्टेबलों ने तुरंत आरोपी को दबोच लिया और उसके घर का दरवाजा खोला। 2BHK फ्लैट की किचन में लड़की के बॉडी पार्ट्स मिले। इसके बाद सीनियर पुलिस अफसरों को जानकारी दी गई। फिर डीसीपी और क्राइम ब्रांच के अधिकारी मौके पर पहुंचे।

live-in partner murder case, Naya Nagar, Mira Road case, JJ hospital, Mumbai news

आरोपी को 16 जून तक पुलिस हिरासत में भेजा

आरोपी को 8 जून को गिरफ्तार कर उसी दिन कोर्ट में पेश किया गया था। उसे 16 जून तक पुलिस हिरासत में भेज दिया गया। उसने पुलिस को बताया कि वह 13 साल से मृतका (आरोपी की लिव इन पार्टनर) के साथ रिलेशन में था और वे 5 साल से फ्लैट में साथ रह रहे थे। आरोपी ने बताया कि रोजाना उनकी लड़ाई होती थी। आरोपी ने बताया कि मेरे लिव इन पार्टनर को मेरे कैरेक्टर पर शक होता था। उसने बताया कि रविवार को भी हमारे बीच झगड़ा हुआ था। झगड़े के बाद मैं नीचे चला गया, इसी दौरान लिव इन पार्टनर ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली।

आरोपी ने पुलिस को बताया कि जब उसने अपनी लिव इन पार्टनर को बेडरूम के अंदर पाया, तो वह डर गया और गिरफ्तारी के डर से उसने शव को ठिकाने लगाने का फैसला किया। वेब-सीरीज़ और श्रद्धा वाकर हत्याकांड से प्रभावित होकर उसने शव को काटना शुरू कर दिया। एक अधिकारी ने कहा, पहले उसने शरीर को तीन टुकड़ों में काटा और फिर उसने और छोटे टुकड़ों में बॉडी पार्ट्स को बांट दिया।

चार जून से कुत्तों को खिलाने लगा बॉडी पार्ट्स

एक अधिकारी ने कहा कि चार जून से आरोपी शरीर के अंगों को प्रेशर कुकर में उबालकर गर्म पानी में रख देता था। फिर देर रात को वो बॉडी पार्ट्स को रेलवे ट्रैक के पास कुत्तों के आगे फेंक देता था। पुलिस ने फिलहाल बरामद बॉडी पार्ट्स को पोस्टमॉर्टम के लिए जेजे अस्पताल भेज दिया है ताकि यह पता लगाया जा सके कि लड़की ने वास्तव में जहर खाया था या नहीं।

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा, “हमें आरोपी की सुनाई गई कहानी पर विश्वास नहीं है, जो उसने हत्या के आरोप से बचने के लिए हमें बताई है। हमारा सिद्धांत है कि उसने अपने लिव-इन पार्टनर को चाकू मार दिया और बाद में सबूत मिटाने के लिए उसके शरीर के कई टुकड़े कर दिए। पुलिस ने आरोपी के घर से एक हेक्सा कटर, चाकू, पांच से छह बर्तन और प्रेशर कुकर बरामद किया है, जो लड़की की लाश को ठिकाने लगाने में इस्तेमाल किया गया था।

आरोपी बेरोजगार था, एचआईवी का भी है पेशेंट

पुलिस कई एंगल से जांच कर रही है। पुलिस के अनुसार, आरोपी की नौकरी चली गई था और आय का कोई स्रोत नहीं होने के कारण वह निराश था। आरोपी एचआईवी से भी पीड़ित था और कथित तौर पर वह महिला के भविष्य को लेकर चिंतित था और उसकी देखभाल कौन करेगा? एक पुलिस अधिकारी ने कहा, “आरोपी महिला की हत्या कर सकता था क्योंकि उसे उसके चरित्र पर शक था।”

आरोपियों ने जिस रेलवे ट्रैक का दौरा किया, वह उस सोसाइटी से महज 100 मीटर की दूरी पर है। पड़ोसियों के मुताबिक, आरोपी और उसकी लिव इन पार्टनर मॉर्निंग वॉक के लिए रेलवे ट्रैक की ओर जाया करते थे लेकिन रविवार के बाद से महिला नहीं दिख रही थी।

2010 में हुई थी आरोपी की महिला से मुलाकात

पुलिस के मुताबिक, आरोपी और उसके लिव इन पार्टनर की मुलाकात 2010 में हुई थी। इस दौरान आरोपी बोरोवली पश्चिम में भाभाई नाका में राशन की दुकान में काम करता था। उसकी मुलाकात यहां अहमदनगर की रहने वाली महिला से हुई। अहमदनगर निवासी महिला अनाथ थी। एक पुलिस वाले ने कहा कि मुलाकात के बाद महिला को मेड के तौर पर अपने घर ले गया।

कुछ ही महीनों में दोनों को एक-दूसरे से प्यार हो गया। पांच साल पहले, वे मीरा रोड में शिफ्ट हो गए। आरोपी ने बताया कि एचआईवी संक्रमण के चलते उसने महिला से कभी शारीरिक संबंध नहीं बनाए। लेकिन वह उससे बहुत प्यार करता था और उससे शादी करना चाहता था।

HISTORY

Edited By

Om Pratap

First published on: Jun 09, 2023 08:24 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें