Mumbai Santacruz Hotel: मुंबई के सांता क्रूज गैलेक्सी होटल में रविवार को भीषण आग लग गई। हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई है। जबकि राहत टीमों ने आठ लोगों को रेस्क्यू के बाद सुरक्षित निकाला है। हालांकि मौके पर अभी भी राहत कार्य जारी है। आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है। मामले की जांच की जा रही है।
मरने वालों और घायलों की हुई पहचान
जानकारी के मुताबित हादसे में मरने वालों की पहचान रूपाली कांजी (25), किशन (28) और कांतिलाल गोर्धन वारा (48) के रूप में हुई है। जबकि घायलों की पहचान अल्फा वाखरिया (19) और मंजुला वाखरिया (49) के रूप में हुई है। बाकियों की पहचान के प्रयास किए जा रहे हैं।
WATCH | Mumbai, Maharashtra: On the fire incident in a hotel in the Santacruz area, Fire Officer PG Dudhal says, "We tried to control the fire immediately and we rescued eight people. The three injured were shifted to VN Desai Hospital. All three were declared dead… The fire… https://t.co/XCgELU5YKe pic.twitter.com/rz9G7mOazb
— ANI (@ANI) August 27, 2023
---विज्ञापन---
कमरा नंबर 204 में लगी आग फैली
घटना के बारे में अग्निशमन अधिकारी पीजी दुधल ने बताया कि सूचना के तुरंत बाद हमने तुरंत आग पर काबू पाने की कोशिश की और हमने आठ लोगों को बचाया। तीन घायलों को वीएन देसाई अस्पताल में शिफ्ट किया गया। तीनों की हालत गंभीर होने पर उनकी मौत हो गई है। जांच में सामने आया है कि आग दूसरी मंजिल पर कमरा नंबर 204 में लगी थी। इसके बाद ये आग तीसरी मंजिल तक फैल गई। आग लगने के कारण की जांच की जा रही है।