---विज्ञापन---

लड़के को जिंदगी भर याद रहेगी ‘डेट’, लड़की ने होटल बुलाकर पिटवाया, पैसे भी लिए लूट

Man on dating robbed by women in pune hotel: शख्स महिला को डेट करने के लिए होटल गया था, यहां पर महिला ने बलात्कार की शिकायत दर्ज कराने की धमकी देकर लूट लिया।

Edited By : khursheed | Updated: Feb 25, 2024 21:38
Share :
लड़के को जिंदगी भर याद रहेगी 'डेट', लड़की ने होटल बुलाकर पिटवाया, पैसे भी लिए लूट

Man on dating robbed by women in pune hotel: आजकल फ्रॉडस्टर लोगों को चूना लगाने के लिए अगल-अलग पैंतरे आजमा रहे हैं। ऐसे कई मामले सामने आए हैं, जिसमें लूटरों ने धमकी देकर या अन्य मामले में फंसाने की धमकी देकर लूट की। पुणे के चंदन नगर से एक ऐसा ही मामला सामने आया है। यहां पर एक शख्स के साथ महिला ने बलात्कार की शिकायत दर्ज कराने को लेकर उसके साथ लूट कर ली है। दरअसल, ये शख्स महिला से डेटिंग साइट पर मिला था और उसे डेट करने के लिए होटल गया था। यहां पर महिला ने उसे बलात्कार के केस में फंसाने की धमकी देकर लूट कर ली।

पीड़ित शख्स ने पुलिस में दर्ज कराई शिकायत

जानकारी के अनुसार,  शख्स महिला को डेट करने के लिए होटल गया था, यहां पर महिला ने बलात्कार की शिकायत दर्ज कराने की धमकी देकर लूट लिया। पीड़ित शख्स घोरपडी गांव का रहने वाला है और उसने इस संबंध में चंदन नगर पुलिस स्टेशन में प्राथमिकी दर्ज कराई। पुलिस ने इस मामले में महिला और उसके साथी पर भारतीय दंड संहिता की धारा 394, 506, 34 और सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) अधिनियम की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है।

---विज्ञापन---

लड़की ने होटल बुलाकर पिटवाया, पैसे भी लिए लूट

पुलिस ने कहा कि पीड़ित ने 24 अक्टूबर को एक डेटिंग वेबसाइट के जरिए महिला से बातचीत की। बाद में वे टेलीग्राम ऐप पर चैट करने लगे। महिला ने डेट करने के लिए खराड़ी के एक होटल में एक कमरा बुक करने के लिए कहा। लेकिन, जब पीड़ित होटल के कमरे में गया तो महिला का एक पुरुष साथी कमरे में पहुंचा और उसकी पिटाई कर दी। पुलिस ने कहा कि महिला और उसके साथी ने पीड़ित के खिलाफ बलात्कार की शिकायत दर्ज करने की धमकी दी और उसे गुगल पे के माध्यम से 20,000 रुपये ट्रांसफर करने के लिए मजबूर किया।

ये भी पढ़िए: अमेरिकी मॉडल की फ्रिज के अंदर मिली लाश, बंधे मिले मुंह, हाथ और पैर

---विज्ञापन---

(contentbeta.com)

HISTORY

Edited By

khursheed

Edited By

rahul solanki

First published on: Oct 29, 2023 12:47 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें