---विज्ञापन---

महाराष्ट्र विधानसभा अध्यक्ष ने शिंदे-उद्धव गुट के 40 विधायकों को जारी किया नोटिस, मांगा सात दिन में जवाब

Mumbai: महाराष्ट्र विधानसभा के अध्यक्ष राहुल नार्वेकर ने शनिवार को कहा कि मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना के 16 विधायकों और उद्धव ठाकरे गुट के 14 विधायकों को नोटिस जारी किया गया है। विधायकों से उनके खिलाफ अयोग्यता याचिकाओं पर जवाब मांगा गया है। जवाब दाखिल करने के लिए विधायकों को एक हफ्ते […]

Edited By : Bhola Sharma | Updated: Jul 8, 2023 15:18
Share :
Maharashtra Politics, Mumbai News, Rahul Narvekar, Shiv Sena, disqualification
Rahul Narwekar

Mumbai: महाराष्ट्र विधानसभा के अध्यक्ष राहुल नार्वेकर ने शनिवार को कहा कि मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना के 16 विधायकों और उद्धव ठाकरे गुट के 14 विधायकों को नोटिस जारी किया गया है। विधायकों से उनके खिलाफ अयोग्यता याचिकाओं पर जवाब मांगा गया है।

जवाब दाखिल करने के लिए विधायकों को एक हफ्ते का समय दिया गया है। नार्वेकर शुक्रवार को कहा था कि उन्हें चुनाव आयोग से शिवसेना के संविधान की एक कॉपी मिल गई है। सीएम शिंदे सहित 16 शिवसेना विधायकों के खिलाफ अयोग्यता याचिकाओं पर सुनवाई जल्द ही शुरू होगी।

---विज्ञापन---

उद्धव गुट ने विधानसभा अध्यक्ष से की थी ये मांग

इस सप्ताह की शुरुआत में शिवसेना (यूबीटी) ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया और विधानसभा अध्यक्ष को अयोग्यता याचिकाओं पर शीघ्र सुनवाई करने का निर्देश देने की मांग की।

विधायक सुनील प्रभु ने अविभाजित शिवसेना के मुख्य सचेतक के रूप में पिछले साल शिंदे और अन्य 15 विधायकों के खिलाफ अयोग्यता याचिका दायर की थी। जून 2022 में शिंदे और विधायकों ने उद्धव ठाकरे से बगावत कर नई सरकार बनाने के लिए भाजपा से हाथ मिलाया था।

मई में सुप्रीम कोर्ट ने शिंदे के हक में सुनाया था फैसला

11 मई को शीर्ष अदालत ने फैसला सुनाया कि एकनाथ शिंदे महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री बने रहेंगे। अदालत ने कहा कि वह उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली महा विकास अघाड़ी (एमवीए) गठबंधन सरकार को बहाल नहीं कर सकती, क्योंकि शिंदे के विद्रोह के मद्देनजर शिवसेना नेता ने शक्ति परीक्षण का सामना किए बिना इस्तीफा देने का फैसला किया।

यह भी पढ़ें: ICC World Cup 2023: पाकिस्तान क्रिकेट टीम विश्वकप खेलने भारत आएगी या नहीं, तय करेंगे बिलावल भुट्टो; PM शहबाज ने दी अहम जिम्मेदारी

HISTORY

Edited By

Bhola Sharma

First published on: Jul 08, 2023 03:18 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें