Maharashtra Politics: राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के नेता अजित पवार आज अपनी पार्टी के विधायकों के साथ महाराष्ट्र के एकनाथ शिंदे औऱ देवेंद्र फडणवीस की सरकार में शामिल हो गए। अजित पवार को राज्य का डिप्टी सीएम बनाया गया है। यानी राज्य में अब दो डिप्टी सीएम होंगे।
अजित पवार के साथ उनकी पार्टी के 9 विधायकों ने भी राजभवन में मंत्रिपद की शपथ ली। राज्यपाल रमेश बैंस ने अजित पवार और उनकी पार्टी के 9 अन्य विधायकों को पद एवं गोपनियता की शपथ दिलाई। एनसीपी के महाराष्ट्र सरकार में शामिल होने के बाद मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा कि राज्य में अब ट्रिपल इंजन की सरकार है।
शिंदे बोले- अजित के आने से राज्य की जनता का फायदा
अजित पवार के सरकार में शामिल होने के बाद मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा, पहले हमारे पास डबल इंजन की सरकार थी। अब यह ट्रिपल इंजन सरकार बन गयी है, इसलिए महाराष्ट्र का विकास अब बुलेट ट्रेन की गति से होगा। हमारी डबल इंजन व्यवस्था में अब एक और कम्पार्टमेंट जुड़ गया है। अजित पवार के सरकार में शामिल होने से महाराष्ट्र की जनता को ही फायदा होगा।
शपथ ग्रहण समारोह के बाद राज्य के उपमुख्यमंत्री देवेन्द्र फड़णवीस ने मीडिया से बातचीत की। देवेंद्र फड़णवीस ने कहा, आज जो हुआ वह महाराष्ट्र के हित में है। एकनाथ शिंदे के नेतृत्व में हम महाराष्ट्र के विकास में एक नया अध्याय लिखेंगे। हम तीनों मिलकर महाराष्ट्र के विकास को गति देंगे।
54 में से 30 विधायकों के समर्थन का अजित ने किया दावा
अजीत पवार के साथ एनसीपी के 9 अन्य विधायकों ने भी मंत्री पद की शपथ ली। अजित पवार एनसीपी छोड़कर 54 में से 30 एनसीपी विधायकों के साथ सरकार में शामिल हो गए हैं। महाराष्ट्र के मंत्री सुधीर मुनगंटीवार ने कहा कि राष्ट्रवादी पार्टी ने भाजपा का साथ देने का निर्णय लिया है। उनका हम स्वागत करते हैं। आज NCP के 40 से ज्यादा विधायक शामिल हो रहे हैं।
सबसे पहले अजित पवार ने डिप्टी सीएम पद की शपथ ली। इसके बाद छगन भुजबल को भी राज्यपाल रमेश बैंस ने पद एवं गोपनियता की शपथ दिलाई। तीसरे नंबर पर दिलीप वलसे पाटिल, चौथे नंबर पर हसन मुश्रीफ, पांचवें नंबर पर धनंजय मुंडे, छठे नंबर पर धर्माराव, सातवें नंबर पर अदिति तटकरे, आठवें नंबर पर संजय बनसोडेऔर नौंवे नंबर पर अनिल पाटिल ने महाराष्ट्र सरकार में मंत्री पद की शपथ ली।
अजित पवार ने घर पर बुलाई थी बैठक
बता दें कि अजित पवार ने रविवार दोपहर अपने घर पर एनसीपी विधायकों की बैठक बुलाई थी। बैठक में प्रफुल पटेल और सुप्रिया सुले भी मौजूद थी। बैठक के बाद अजित पवार अचानक समर्थक विधायकों के साथ राजभवन पहुंचे। अब थोड़ी देर में अजित पवार, प्रफुल पटेल समेत अन्य विधायकों को पद एवं गोपनियता की शपथ दिलाई जाएगी।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, अजित पवार द्वारा बुलाई गई बैठक में बड़ी संख्या में एनसीपी विधायक शामिल हुए। दिलीप वलसे पाटिल, हसन मुश्रीफ, छगन भुजबल, किरण लहमते, नीलेश लंका, धनंजय मुंडे, रामराजे निंबालकर, दौलत दरोदा, मकरंद पाटिल, अतुल बेनके, सुनील टिंगरे, अमोल मिटकारी, अदिति तटकरे, शेखर निकम, निलय नाइक, अशोक पवार, अनिल पाटिल, सरोज अहिरे और अन्य उपस्थित थे।