---विज्ञापन---

Maharashtra Politics: ‘अजित हमारे ही नेता, NCP में कोई फूट नहीं है’, शरद पवार का बड़ा बयान

Maharashtra Politics: महाराष्ट्र की राजनीति में क्या फिर कुछ बड़ा होने वाला है? ऐसा इसलिए क्योंकि राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के चीफ शरद पवार ने अपने भतीजे अजित को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि अजित पवार हमारी पार्टी के ही नेता हैं। उन्होंने ये भी कहा कि NCP में कोई फूट नहीं है। […]

Edited By : Om Pratap | Updated: Aug 25, 2023 13:59
Share :
Maharashtra Politics Sharad Pawar says There Is No any Division In NCP Ajit Our Leader
शरद और अजित पवार। -फाइल फोटो

Maharashtra Politics: महाराष्ट्र की राजनीति में क्या फिर कुछ बड़ा होने वाला है? ऐसा इसलिए क्योंकि राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के चीफ शरद पवार ने अपने भतीजे अजित को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि अजित पवार हमारी पार्टी के ही नेता हैं। उन्होंने ये भी कहा कि NCP में कोई फूट नहीं है। ऐसा कहते हुए एनसीपी अध्यक्ष शरद पवार ने एक बार फिर भ्रमित करने वाला बयान दिया है। उनके बयान के कई मायने लगाए जा रहे हैं। इनमें से एक ये कि शरद पवार को अजित पवार का गुप्त समर्थन प्राप्त है।

शरद पवार ने कहा कि सुप्रिया सुले, अजित पवार हमारी पार्टी के नेता हैं, इसमें कोई विवाद नहीं है। विभाजन का मतलब क्या है? जब पार्टी में फूट होती है तो पार्टी में ही एक बड़ा वर्ग अलग हो जाता है, आज यहां ऐसा नहीं है। बता दें कि इससे पहले एनसीपी सांसद सुप्रिया सुले ने भी अजित पवार को लेकर ऐसा ही बयान दिया था। सुप्रिया सुले के बयान को लेकर जब शरद से सवाल किया गया तो उन्होंने ये बातें कही।

---विज्ञापन---

शरद पवार ने और क्या कहा?

शरद पवार ने कहा कि कुछ लोगों ने पार्टी छोड़ी, अलग रुख अपनाया, लोकतंत्र में ये उनका अधिकार है। शरद पवार ने यह भी कहा कि पार्टी में फूट का कोई कारण नहीं है, क्योंकि उन्होंने एक अलग निर्णय लिया, ये उनका निर्णय है। इस बीच एनसीपी में फूट के बाद पार्टी अध्यक्ष शरद पवार फिर से पार्टी बनाने में जुट गए हैं। बीड में शरद पवार की सभा के बाद शरद पवार आज कोल्हापुर में एक सार्वजनिक बैठक करेंगे। इस बैठक को लेकर सबकी निगाहें शरद पवार पर है कि वे क्या बोलते हैं।

सुप्रिया सुले ने क्या कहा था?

सुप्रिया सुले ने कहा था कि राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी में कोई फूट या मतभेद नहीं है। एनसीपी में फूट के बाद वरिष्ठ नेताओं में असमंजस की स्थिति बनी हुई है, वाला सवाल जब सुप्रिया सुले से सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि शरद पवार NCP के राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं और जयंत पाटिल महाराष्ट्र के अध्यक्ष हैं। हमें कोई भ्रम नहीं है। अजित पवार ने अलग रुख अपना लिया है।

HISTORY

Written By

Om Pratap

First published on: Aug 25, 2023 01:19 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें