---विज्ञापन---

मुंबई

Maharashtra Politics: ‘कभी खेतों पर आओ महाराज…’, महाराष्ट्र के कृषि मंत्री का रमी खेलते वीडियो वायरल

Maharashtra Politics: महाराष्ट्र के राजनीतिक गलियारों में गर्माहट देखने को मिल रही है। चुनाव से पहले पक्ष-विपक्ष एक दूसरे पर तीखे वार कर रहा है। हाल ही में NCP नेता विधायक रोहित पवार ने एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें महाराष्ट्र के कृषि मंत्री रमी खेलते दिख रहे हैं।

Author Written By: Vinod Jagdale Author Edited By : Shabnaz Updated: Jul 20, 2025 10:18
Maharashtra Politics
Photo Credit- X

Maharashtra Politics: विधानसभा सत्र के दौरान शिंदे गुट के मंत्री संजय शिरसाट का वीडियो वायरल हुआ था। अब एनसीपी (अजित गुट) के विधायक और कृषि मंत्री माणिकराव कोकाटे का ऑनलाइन रमी खेलते हुए का वीडियो एनसीपी (शरद गुट) के विधायक रोहित पवार ने ट्वीट कर वायरल कर दिया है। वीडियो को बारीकी से देखा जाए तो पता चलता है कि यह वीडियो महाराष्ट्र विधान परिषद का है, जहां कृषि मंत्री परिषद में बैठे-बैठे रमी खेलने में व्यस्त नजर आ रहे हैं।

रोहित पवार ने शेयर किया वीडियो

एनसीपी एसपी के नेता और विधायक रोहित पवार ने महाराष्ट्र के कृषि मंत्री माणिकराव कोकाटे का वीडियो ट्वीट किया है। इसमें मंत्री जी अपने फोन में रमी खेलते नजर आ रहे हैं। कोकाटे एनसीपी अजीत गुट के नेता हैं। वीडियो ट्वीट करते हुए रोहित पवार ने हैशटैग के साथ लिखा कि ‘जंगली रमी पे आओ ना महाराज।’ उन्होंने आगे लिखा कि ‘सत्ता में मौजूद राष्ट्रवादी गुट को बीजेपी से पूछे बिना कुछ भी करने की इजाजत नहीं है। इसी वजह से जब खेती से जुड़े अनगिनत सवाल अब भी अनसुलझे हैं’

---विज्ञापन---


ये भी पढ़ें: ‘तुम मुंबई आ जाओ, समंदर में डुबा-डुबा कर मारेंगे’, निशिकांत दुबे पर राज ठाकरे ने किया पलटवार

‘किसानों की खेती पर आओ ना महाराज’

रोहित पवार लिखते हैं कि ‘जब राज्य में हर दिन 8 किसान आत्महत्या कर रहे हैं, तब भी कृषि मंत्री के पास कोई काम न होने की वजह से शायद रमी खेलने की ही फुर्सत बची होगी।’ उन्होंने मंत्री जी को रस्ता भटका बताते हुए कहा कि ‘इन मंत्रियों और सरकार को फसल बीमा, कर्जमाफी और समर्थन मूल्य की मांग करने वाले किसान कह रहे हैं कि महाराज कभी गरीब किसानों की खेती पर भी आएं। उन्होंने लिखा कि खेल बंद करो और कर्जमाफी दो।

‘ऐसा कृषि मंत्री आज तक कभी नहीं हुआ’

कुछ महीने पहले ही नासिक की जिला अदालत ने 1995 के एक मामले में माणिकराव कोकाटे और उनके भाई सुनील को दो-दो साल की जेल और 50,000 जुर्माने की सजा सुनाई थी, जिसमें आरोप था कि उन्होंने कोटे के तहत अग्रिम दस्तावेजों में छेड़छाड़ कर सरकारी फ्लैट हड़प लिए थे। जब से कोकाटे कृषि मंत्री बने हैं, उन्होंने किसानों के खिलाफ कई बार विवादास्पद बयान दिए हैं और सरकार के साथ-साथ अपनी ही पार्टी को भी मुश्किल में डाला है। बीजेपी के वरिष्ठ विधायक सुधीर मुनगंटीवार ने कहा कि ‘ऐसी घटनाओं से लोगों के मन में गुस्सा पैदा होता है।’ वहीं, किसान नेता राजू शेट्टी ने कहा कि ‘ऐसा कृषि मंत्री आज तक कभी नहीं हुआ।’

ये भी पढ़ें: ‘आवाज नीचे वरना…’, पुलिस को धमकाते नजर आए NCP नेता शरद पवार के पोते

First published on: Jul 20, 2025 10:18 AM

संबंधित खबरें