---विज्ञापन---

बीजेपी के मंत्री ने बढ़ाई एकनाथ शिंदे की मुश्किल! दोनों के बीच है कांटे की टक्कर

Maharashtra Politics Latest Update: महाराष्ट्र के मंत्रियों की शपथ ग्रहण के बाद राज्य की राजनीति एक बार फिर चर्चा में आ गई है। बीजेपी नेता गणेश नाईक और डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे के बीच खींचतान की सुगबुगाहटें अक्सर आती रही हैं। वहीं अब बीजेपी ने नाईक को मंत्री पद सौंप कर शिंदे के लिए मुश्किल खड़ी कर दी है।

Reported By : Vinod Jagdale | Edited By : Sakshi Pandey | Updated: Dec 16, 2024 16:33
Share :
Devendra Fadnavis-Eknath Shinde
Devendra Fadnavis-Eknath Shinde (File Photo)

Maharashtra Politics Latest Update:(विनोद जगदाले) बीजेपी ने नवी मुंबई के ऐरोली सीट से दोबारा विजयी हुए गणेश नाईक को मंत्री बनाकर डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे को उनके ही गढ़ में घेरने की कोशिश की है। नाईक नवी मुंबई और ठाणे की राजनीति का बड़ा चेहरा जाने जाते हैं। साल 2004 से 2014 तक जब कांग्रेस एनसीपी की सरकार महाराष्ट्र में थी तब गणेश नाईक का ठाणे जिले में दबदबा था। गणेश नाईक और आनंद दिघे एक ही समय राजनीति में आये। दिघे और नाईक के बीच हमेशा संघर्ष देखने मिला। नाईक ने जब शिवसेना छोड़ी तब गणेश नाईक को बेलापुर सीट से विधानसभा चुनाव में सीताराम भोईर नाम के शिवसैनिक ने धूल चटाई। इस चुनाव में अहम भूमिका आनंद दिघे ने निभाई थी।

शिंदे और नाईक के बीच रस्साकसी

आनंद दिघे के शिष्य एकनाथ शिंदे का भी गणेश नाईक के साथ राजनीति में संघर्ष रहा है। सीएम बनने के बाद शिंदे ने हर संभव तरीके से नाईक के वर्चस्व के सामने चुनौती खड़ी कर दी। नवी मुंबई महानगरपालिका के विकास का काम हों या फिर एमआईडी भूखंड हो या फिर सड़के हों, शिंदे ने अपना वर्चस्व बरकरार रखा।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें- Video: विजय दिवस पर संसद में क्या बोलीं प्रियंका गांधी? 1971 के युद्ध का किया जिक्र

नाईक ने भी नहीं छोड़ी कसर

नाईक ने भी सीएम के ख़िलाफ मोर्चा खोलकर बयानबाजी की। उन्होंने पार्टी का ध्यान आकर्षित किया और सीएम द्वारा मंजूर कुछ कामों में अड़ंगा डालने की भी पूरी कोशिश की। हाल ही में हुए विधानसभा चुनाव में ऐरोली सीट से गणेश नाईक को गिराने के लिए सीएम शिंदे के खासमखास विजय चौगुले को निर्दलीय चुनावी मैदान में उतारा, लेकिन नाईक 95 हजार से ज़्यादा वोटों से जीत गए।

---विज्ञापन---

बीजेपी का नया प्रदेश अध्यक्ष

वैसे तो ठाणे जिला शिवसेना का गढ़ कहलाता है, लेकिन यहां बीजेपी अच्छी स्थिति में उभर रही है। हाल ही में हुए विधानसभा चुनाव में बीजेपी 9 सीट पर लड़ी और सभी सीट जीत गई। शिंदे की शिवसेना 7 सीट पर लड़ी और 6 सीट जीतने में कामयाब रही। भाजपा अब डोंबिवली के विधायक और पूर्व मंत्री रवींद्र चव्हाण को प्रदेश अध्यक्ष बनाने जा रही है। चव्हाण भी शिंदे को ज़्यादा पसंद नहीं करते।

महानगरपालिका के चुनाव पर नजर

आने वाले समय में ठाणे जिले की कल्याण-डोंबिवली, नवी मुंबई, ठाणे, मीरा भयंदर, उल्हास नगर और भिवंडी इन 6 महानगरपालिका के चुनाव होने हैं। इनमें से 3 महानगरपालिका पर बीजेपी अकेले सत्ता में रह चुकी है। ठाणे के ज़िला परिषद के भी चुनाव होने हैं। ऐसे में शत प्रतिशत भाजपा की जीत के लिए रविंद्र चव्हाण को प्रदेश अध्यक्ष बनाया जा रहा है। गणेश नाईक को मंत्री बनाया गया है।

यह भी पढ़ें- निर्भया रेप कांड के 12 साल बाद कितनी सेफ है दिल्ली? CM आतिशी ने उठाए सवाल

HISTORY

Edited By

Sakshi Pandey

Reported By

Vinod Jagdale

First published on: Dec 16, 2024 04:33 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें