---विज्ञापन---

इस्तीफा देने के बाद शरद पवार को मनाने की कोशिशें जारी, नेता बोले- बिना आपके जनता के पास कैसे जाएंगे?

Maharashtra Politics: राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष पद से शरद पवार के इस्तीफा देने के बाद उन्हें मनाने की कोशिशें जारी हैं। छगन भुजबल, जितेंद्र आव्हाड और दिलीप वलसे पाटिल सहित राकांपा नेताओं ने कहा, “हम राकांपा अध्यक्ष पद से इस्तीफा देने के आपके फैसले को स्वीकार करने के लिए तैयार नहीं हैं। हम चाहते […]

Edited By : Om Pratap | Updated: May 2, 2023 14:00
Share :
Ajit Pawar, maharashtra politics, Nationalist Congress Party, Sharad Pawar

Maharashtra Politics: राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष पद से शरद पवार के इस्तीफा देने के बाद उन्हें मनाने की कोशिशें जारी हैं। छगन भुजबल, जितेंद्र आव्हाड और दिलीप वलसे पाटिल सहित राकांपा नेताओं ने कहा, “हम राकांपा अध्यक्ष पद से इस्तीफा देने के आपके फैसले को स्वीकार करने के लिए तैयार नहीं हैं। हम चाहते हैं कि आप अपने फैसले पर पुनर्विचार करें।” इसके बाद शरद पवार ने कहा कि आइए हम सब मिलकर काम करें, लेकिन मेरा इस्तीफा स्वीकार करें।

इससे पहले एनसीपी के नेताओं ने कहा कि हम उनसे बात करके उनके अपने फैसले पर फिर से विचार करने का आग्रह करेंगे। एनसीपी नेताओं ने ये भी कहा कि बिना शरद पवार के हम लोकसभा और विधानसभा चुनाव में जनता के बीच कैसे जाएंगे?

---विज्ञापन---

शरद पवार ने कहा कि मैं ये कभी भी नहीं भूल सकता कि पिछले 60 सालों में महाराष्ट्र और पार्टी के हर कार्यकर्ताओं और नेताओं ने मुझे मजबूत समर्थन और प्यार दिया। उन्होंने कहा कि ये नई पीढ़ी के लिए मार्गदर्शन करने का समय है। मैं सिफारिश करता हूं कि राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष पद के चुनाव पर फैसला करने के लिए पार्टी सदस्यों की एक समिति बनानी चाहिए।

नया एनसीपी चीफ चुनने के लिए कमेटी में ये नेता शामिल

शरद पवार ने कहा कि पार्टी के नए अध्यक्ष चुनने के लिए समिति बनाई जाए जिसमें प्रफुल्ल पटेल, सुनील तटकरे, केके शर्मा, पीसी चाको, अजित पवार, जयंत पाटिल, सुप्रिया सुले, छगन भुजबल, दिलीप वाल्से पाटिल, अनिल देशमुख, राजेश टोपे, जितेंद्र आव्हाड, हसन मुश्रीफ, धनंजय मुंडे, जयदेव गायकवाड़, राष्ट्रवादी महिला कांग्रेस की अध्यक्ष फौजिया खान, धीरज शर्मा, सोनिया दूहन शामिल रहें।

महाराष्ट्र कांग्रेस चीफ पटोले क्या बोले?

महाराष्ट्र कांग्रेस चीफ नाना पटोले ने कहा कि हमने सोचा था कि शरद पवार अपनी अंतिम सांस तक सार्वजनिक जीवन में रहेंगे लेकिन हम यह नहीं बता सकते कि उन्होंने आज इस्तीफा क्यों दिया? इसका असर महा विकास अघाड़ी (एमवीए) पर नहीं पड़ेगा। हमें उम्मीद है कि एनसीपी का नया अध्यक्ष एमवीए के साथ रहेगा।

अजित पवार की भी प्रतिक्रिया आई सामने

एनसीपी के राज्यसभा सांसद शरद पवार के एनसीपी के अध्यक्ष पद से इस्तीफे के ऐलान के बाद उनके भतीजे अजित पवार की भी प्रतिक्रिया सामने आई। अजित पवार ने कहा कि हम परिवार के लोग और पार्टी के नेता एक साथ बैठेंगे। बैठक में पार्टी के भविष्य और कार्यकर्ताओं की भावनाओं का ध्यान रखते हुए सर्वसम्मति से कोई भी फैसला लिया जाएगा।

HISTORY

Written By

Om Pratap

First published on: May 02, 2023 01:58 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें