Maharashtra Politics: महाराष्ट्र में एक के बाद एक राजनीतिक घटनाक्रम जारी है। शरद पवार और उनके भतीजे अजीत पवार के बीच राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के नेतृत्व को लेकर सत्ता संग्राम चल रहा है। इसी बीच शुक्रवार को मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे से मुलाकात करने के लिए महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) प्रमुख राज ठाकरे उनके आवास पर पहुंचे।
समाचार एजेंसी एएनआई की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि गुरुवार को महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने भी मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे से मुंबई में उनके सरकारी आवास वर्षा पर मुलाकात की थी।
सीएम शिंदे ने खारिज की ‘अफवाह’
इससे पहले दिन एनसीपी नेता अजित पवार के शिंदे-फडणवीस सरकार में शामिल होने को लेकर शिवसेना विधायकों के बीच असंतोष की हालिया रिपोर्टों को संबोधित करते हुए सीएम शिंदे ने स्पष्ट किया कि उनकी सरकार मजबूत होकर उभरी है। उन्होंने कहा कि उनकी पद छोड़ने की कोई योजना नहीं है। ऐसी सभी रिपोर्टें ‘अफवाहें’ हैं।
#WATCH | Mumbai: Maharashtra Navnirman Sena Chief Raj Thackeray meets CM Eknath Shinde at his residence. pic.twitter.com/yQD6qnwzsf
---विज्ञापन---— ANI (@ANI) July 7, 2023
राकांपा आत्ममंथन करे
राकांपा में विभाजन पर शिंदे ने कहा कि पार्टी को हर उस चीज पर आत्मनिरीक्षण करना चाहिए जो रैंक और फाइल के भीतर हो रही है। उन्होंने कहा कि राकांपा को आत्ममंथन करना चाहिए कि उनकी पार्टी में क्या हो रहा है। उन्हें अपनी पार्टी पर गौर करना चाहिए, खुद का घर तो टूट गया है।
शिंदे बोले- हमें पीएम और शाह का समर्थन प्राप्त
उन्होंने कहा कि हमारी सरकार अब तीन दलों से बनी है, हमारे विधायकों की संख्या 200 से ज्यादा है। कोई भी नेता नाखुश नहीं है और सभी को हम पर भरोसा है। हमारी सरकार लगातार मजबूत हो रही है। हमें पीएम मोदी और अमित शाह का समर्थन प्राप्त है।