Maharashtra Politics: महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजीत पवार जल्द प्रदेश के मुखिया यानी मुख्यमंत्री बनेंगे? ये सवाल इसलिए क्योंकि गुरुवार को मुंबई में आयोजित एक सरकारी कार्यक्रम में वे मुख्यमंत्री के लिए रखी गई कुर्सी पर बैठे दिखे। इसके बाद कयास लगाए जा रहे हैं कि वे जल्द ही मुख्यमंत्री पद पर उनकी ताजपोशी हो सकती है।
सरकारी कार्यक्रम का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें अजित पवार मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के लिए रखी गई आरक्षित कुर्सी पर बैठे दिख रहे हैं। क्लिप में महाराष्ट्र विधानसभा अध्यक्ष राहुल नार्वेकर को कुर्सी से एकनाथ शिंदे की नेमप्लेट हटाते हुए देखा जा सकता है।
CM एकनाथ शिंदे की कुर्सी पर बैठे अजित पवार, वीडियो हुआ सोशल मीडिया पर वायरल
◆ कार्यक्रम में CM शिंदे नहीं पहुंच सके थे
---विज्ञापन---EKNath Shinde | #AjitPawar pic.twitter.com/akG6czQPXO
— News24 (@news24tvchannel) August 3, 2023
वीडियो वायरल होने के बाद सोशल मीडिया पर हो रही चर्चा
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो ने एक बार फिर अजित पवार की महाराष्ट्र का मुख्यमंत्री बनने की आकांक्षा को लेकर सोशल मीडिया पर चर्चा को गर्म कर दिया है। गौरतलब है कि इस कार्यक्रम में देवेन्द्र फड़णवीस भी मौजूद थे, जिससे स्थिति और भी दिलचस्प हो गई।
मुंबई में विधायकों के लिए आवासों के पुनर्निर्माण के शुभारंभ पर एकनाथ शिंदे को आमंत्रित किया गया था। हालांकि, वे नहीं आये क्योंकि उस दिन सीएम के कार्यक्रम में कार्यक्रम निर्धारित नहीं था। इस संबंध में महाराष्ट्र विधानसभा अध्यक्ष नार्वेकर ने कहा कि मुख्यमंत्री कुछ व्यक्तिगत कारणों से समारोह में शामिल नहीं हो पाए।
बता दें कि एनसीपी में विभाजन के बाद एनसीपी विधायकों के एक वर्ग के भाजपा-शिवसेना सरकार में शामिल होने के बाद राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के नेता ने 2 जुलाई को उपमुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी।
प्रफुल्ल पटेल ने दिया था ये बयान
अजित पवार को महाराष्ट्र सरकार में शीर्ष पद मिलने की संभावना के बारे में पूछे जाने पर राकांपा के नेता और राज्यसभा सदस्य प्रफुल्ल पटेल ने पहले कहा था कि वे लोकप्रिय नेता हैं और उन्हें मुख्यमंत्री बनने का अवसर मिलेगा। उन्होंने कहा कि अजित पवार कई वर्षों से हमारी पार्टी का नेतृत्व कर रहे हैं। जो लोग काम करते हैं उन्हें आज, कल या परसों मौका मिलता है। कई लोगों को मौका मिला है।
राज्यसभा सांसद ने कहा कि अजित दादा को भी आज तक नहीं तो कल, लेकिन भविष्य में मौका मिलेगा। हम उस दिशा में काम करेंगे। वहीं, कांग्रेस नेता पृथ्वीराज चव्हाण ने यह भी दावा किया कि अगस्त में एकनाथ शिंदे की जगह अजित पवार को मुख्यमंत्री नियुक्त किया जाएगा। लेकिन इन दावों को बीजेपी के वरिष्ठ नेता और महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फड़नवीस ने खारिज कर दिया।
ये भी पढ़ें: मुंबई में विधायकों के लिए बनेगा आलीशान बंगला, इतने रुपए आएगा खर्च
महाराष्ट्र सरकार 1,200 करोड़ रुपये की लागत से विधायकों के लिए नए आवासीय परिसरों का निर्माण कर रही है। इसमें कुल 368 विधायकों, 288 विधानसभा सदस्यों और 78 विधान परिषद सदस्यों के लिए आवास होंगे। सरकार की ओर से कहा गया कि विधायकों के लिए आवास की भारी कमी है और उनके लिए उचित आवासीय सुविधाएं प्रदान करना सरकार का कर्तव्य है।
बता दें कि इस परियोजना की योजना चार साल पहले बनाई गई थी, लेकिन सरकार बदलने के कारण इसमें देरी हुई, जिसके परिणामस्वरूप निर्माण लागत में 400 करोड़ रुपये की वृद्धि हुई।