---विज्ञापन---

मुंबई

शिंदे की शिवसेना का ‘ऑपरेशन टाइगर’, 6 सांसदों ने बढ़ाई उद्धव ठाकरे की टेंशन; क्या फिर होगा महाराष्ट्र में ‘खेल’

Maharashtra Political Crisis: महाराष्ट्र की राजनीति में लगातार उठापटक देखने को मिल रही है। शिवसेना शिंदे गुट लगातार दावा कर रहा है कि शिवसेना (UBT) के कई नेता उसके संपर्क में है। विस्तार से पूरे मामले के बारे में जानते हैं।

Author Written By: Indrajeet Singh Updated: Feb 13, 2025 17:52
Eknath Shinde
उद्धव ठाकरे, एकनाथ शिंदे।

Maharashtra Politics Crisis: महाराष्ट्र की सियासत में लगातार उथल-पुथल मची हुई है। सूबे में स्थानीय निकाय चुनाव से पहले शिवसेना (UBT) को झटका देने के लिए शिंदे की शिवसेना ने ‘ऑपरेशन टाइगर’ चलाया है। इसके तहत शिवसेना शिंदे गुट लगातार उद्धव ठाकरे गुट के नेताओं को अपनी पार्टी में शामिल करवा रहा है। अब तक दर्जनों पूर्व पार्षदों को पार्टी में शामिल करवाया जा चुका है। सूत्रों के मुताबिक शिवसेना शिंदे गुट शिवसेना यूबीटी के 6 सांसदों पर डोरे डाल रहा है। कुछ दिन पहले ही शिवसेना शिंदे गुट के सांसद नरेश म्हस्के ने कहा था कि शिवसेना यूबीटी के 6 सांसद एकनाथ शिंदे के संपर्क में हैं और कभी भी पाला बदल सकते हैं।

यह भी पढ़ें:Delhi Politics: दिल्ली में BJP नहीं बनाएगी डिप्टी CM, जानें इसके पीछे क्या है रणनीति?

---विज्ञापन---

महाराष्ट्र में स्थानीय निकाय चुनाव से पहले शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) को बड़ा झटका लगा है। कोंकण में शिवसेना यूबीटी के बड़े नेता पूर्व विधायक राजन साल्वी ने पार्टी छोड़ दी है। चर्चा है कि राजन साल्वी शिवसेना शिंदे गुट में शामिल होंगे। राजन साल्वी की कोंकण इलाके में अच्छी पकड़ मानी जाती है। साल्वी का आरोप है कि शिवसेना यूबीटी में उनकी उपेक्षा हो रही थी। महाराष्ट्र में शिंदे की शिवसेना द्वारा ऑपरेशन टाइगर चलाए जाने की चर्चाओं के बीच शिवसेना यूबीटी के सांसद संजय दीना पाटिल नई दिल्ली में हुए एकनाथ शिंदे के सम्मान समारोह कार्यक्रम में दिखे थे। हालांकि उन्होंने बाद में सफाई दी कि मैं मराठी साहित्य सम्मेलन के कार्यक्रम में आंमत्रित था। इसलिए कार्यक्रम में शामिल होने के लिए गया था।

दिल्ली में सांसदों से मिलेंगे आदित्य ठाकरे!

इसके अलावा कल ही शिंदे गुट के केंद्रीय मंत्री प्रताप राव जाधव ने दिल्ली में जो स्नेह भोजन का आयोजन किया था, उसमें उद्धव ठाकरे की शिवसेना के तीन सांसद मौजूद थे। इनमें संजय जाधव, नागेश अष्टिकर और भाऊ साहेब वाकचौरे शामिल हैं। हालांकि इन सांसदों की तरफ से सफाई दी गई थी कि ये लोग शिष्टाचार के नाते वहां गए थे। सूत्रों के मुताबिक पार्टी इससे नाराज बताई जा रही है। पार्टी के वरिष्ठ नेताओं का कहना है कि उनको पार्टी से परमिशन लेकर जाना चाहिए था। इन चर्चाओं के बीच आज आदित्य ठाकरे दिल्ली में हैं। खबर है कि आदित्य ठाकरे शिवसेना यूबीटी के सभी सांसदों के साथ बैठक कर सकते हैं। वे सुबह से लगातार सांसदों से मिल रहे हैं।

यह भी पढ़ें:NDA नीतीश कुमार के नेतृत्व में ही लड़ेगा बिहार चुनाव, सामने आया ये बड़ा अपडेट

First published on: Feb 13, 2025 05:52 PM

संबंधित खबरें