Maharashtra News: महाराष्ट्र के सातारा जिले के पाटण सडा वाघापूर परिसर में घूमने आए युवकों की कार खाई में गिरने का खौफनाक वीडियो सामने आया है। बताया जा रहा है कि यह हादसा तब हुआ जब युवक पठार के ऊंचे ढलान पर रील बनाने के लिए कार से स्टंट कर रहे थे। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि कार फिसलते हुए सीधे 300 फीट गहरी खाई में जा गिरती है। इस हादसे में कार चला रहा साहिल अनिल जाधव (उम्र 20, कराड निवासी) गंभीर रूप से घायल हो गया है। उसे तुरंत कराड के अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसका इलाज जारी है।
खाई में उतर किया रेस्क्यू ऑपरेशन
हादसे के वक्त कार में मौजूद चार अन्य युवक फोटोशूट के लिए नीचे उतर चुके थे, जिससे उनकी जान बच गई। हादसे की जानकारी मिलते ही स्थानीय युवकों की मदद से खाई में उतर कर रेस्क्यू ऑपरेशन किया गया और कार चालक को बचाया गया। फिलहाल अनिल गंभीर रूप से घायल है, जिसका इलाज अस्पताल में चल रहा है।
ये भी पढ़ें: Maharashtra News: बीड में इंस्पेक्शन के दौरान ट्रक से धंसी सड़क, इंजीनियर समेत कई लोगों की बाल-बाल बची जान
सातारा जिले के पाटण सडा वाघापूर परिसर में घूमने आए युवकों की कार खाई में गिरने का खौफनाक वीडियो सामने आया है। बताया जा रहा है कि यह हादसा तब हुआ जब युवक पठार के ऊंचे ढलान पर रील बनाने के लिए कार से स्टंट कर रहे थे। pic.twitter.com/s43LbwReFP
---विज्ञापन---— Shabnaz Khanam (@ShabnazKhanam) July 11, 2025
घटना की जानकारी मिलते ही पाटण पुलिस मौके पर पहुंची और मामला दर्ज कर लिया गया है। फिलहाल इस वीडियो के वायरल होने के बाद लोगों में इस तरह के स्टंट्स को लेकर चिंता बढ़ गई है।
इन घटनाओं से लेना चाहिए सबक
यह घटना न केवल युवाओं के लिए सबक है, बल्कि अभिभावकों और समाज के लिए भी एक संदेश है कि ऑनलाइन लोकप्रियता के पीछे भागते हुए जीवन को दांव पर लगाना कभी भी समझदारी नहीं हो सकती। ऐसी घटनाओं से सतर्क रहना और दूसरों को भी जागरूक करना बेहद जरूरी है।
ये भी पढ़ें: महाराष्ट्र: प्राइवेट स्कूल में जांच के नाम पर उतरवाए नाबालिग लड़कियों के कपड़े, प्रिंसिपल पर हुआ ये एक्शन