One Village One Library: महाराष्ट्र के गढ़चिरौली में स्टूडेंस्ट की एजुकेशन के लिए पुलिस के ने एक नई लाइब्रेरी की शुरुआत की है। दरअसल, यहां पर ‘वन विलेज वन लाइब्रेरी’ खोली गई है, जिसमें बच्चों को पढ़ाई के बारे में सही गाइडेंस दिया जाएगा। इससे पहले भी इस तरह की लाइब्रेरी की शुरुआत की गई है, जिसमें करीब 8,000 से ज्यादा छात्र जुड़े हैं। यहां पर उनको फ्री क्लास और सरकारी नौकरियों समेत कई एग्जाम्स के लिए तैयार किया जाता है। इस तरह की अब 71 लाइब्रेरी खोली जा चुकी हैं।
हजारों बच्चे जुड़ रहे लाइब्रेरी के साथ
इस लाइब्रेरी को महाराष्ट्र में गढ़चिरौली पुलिस ने शुरू किया है। जो नक्सली प्रभाव का मुकाबला करने के लिए है। इसके लिए किसी तरह के बल का प्रयोग नहीं करना है, बल्कि एजुकेशन के जरिए किया जाएगा। SP नीलोत्पल ने बताया कि ‘दो साल पहले इसकी शुरुआत की गई थी, जिसके बाद से अब तक गढ़चिरौली में करीब 71 ‘वन विलेज वन लाइब्रेरी’ खुल चुकी हैं। इनमें 8,000 से ज्यादा स्टूडेंट्स लाभ ले रहे हैं।’ उन्होंने बताया कि ‘इंटरनेट की समस्या से निपटने के लिए लाइब्रेरी को पुलिस चौकी के वाई-फाई से जोड़ा गया है।’
ये भी पढ़ें: पुणे के ‘वेस्ट टू वंडर वर्ल्ड’ की क्या होगी खासियत? दिल्ली वाले पार्क से कितना अलग होगा
https://x.com/ANI/status/1943901699866870147
खंडहर इमारत में शुरू किया गया काम
लाइब्रेरी के कोर्डिनेटर राकेश लोहंबरे ने ANI से बात करते हुए कहा कि ‘इसकी शुरुआत के लिए पुलिस की मदद के अलावा वहां के लोगों ने भी साथ दिया।’ वह कहते हैं कि ‘पहले ये बिल्डिंग एकदम खंडहर थी, जिसे हमने मिलकर बच्चों के पढ़ने लायक बनाया।’ उन्होंने बताया कि यहां पर पढ़ाई करने के अलावा, बहुत से स्कूलों के बच्चे आते हैं, जो अपनी आगे की पढ़ाई के बारे में पूछते हैं कि वह क्या कर सकते हैं।’ इस लाइब्रेरी से छात्रों में आत्मविश्वास बढ़ा है।
बच्चों को मिली नौकरियां
रिपोर्ट के मुताबिक, यहां से अब तक 205 छात्रों का पुलिस में सेलेक्शन हो चुका है। कई को राजस्व विभाग में नौकरी मिली है। इस लाइब्रेरी में बच्चे किताबें और ऑनलाइन कोचिंग भी ले सकते हैं। एसपी ने बताया कि ‘जब से हमने इसकी शुरुआत की है या उससे पहले तक भी यहां पर माओवादी समूह युवाओं को गुमराह करने का काम करता था। उन युवाओं से जुड़ने के लिए इसकी शुरुआत एक बेहतर कदम था।’
ये भी पढ़ें: महाराष्ट्र: प्राइवेट स्कूल में जांच के नाम पर उतरवाए नाबालिग लड़कियों के कपड़े, प्रिंसिपल पर हुआ ये एक्शन