---विज्ञापन---

महाराष्ट्र में नक्सलियों का आतंक, पुलिसकर्मी की पत्थर से कुचलकर बेरहमी से की हत्या, धमकी भरा पर्चा छोड़ा

Maharashtra Naxal terror policeman brutally murdered: महाराष्ट्र में नक्सलियों ने एक पुलिसकर्मी की पत्थर से कुचलकर बेरहमी से हत्या कर दी है। साथ ही एक धमकी भरा पर्चा भी छोड़ा है। उसमें लिखा है कि जो लोग प्रशासन का सहयोग कर रहे हैं वो सुधर जाएं।

Edited By : khursheed | Updated: Nov 25, 2023 13:44
Share :
महाराष्ट्र में नक्सलियों का आतंक, पुलिसकर्मी की पत्थर से कुचलकर बेरहमी से की हत्या, धमकी भरा पर्चा छोड़ा

Maharashtra Naxal terror policeman brutally murdered: मुंबई, (इंद्रजीत सिंह)। महाराष्ट्र के नक्सल प्रभावित गढ़ चिरौली जिले में नक्सलियों ने पुलिसकर्मी पाटिल की हत्या कर दी है और हत्या के बाद शव के पास एक पर्चा भी छोड़ा है। इस पर्चे में दावा किया गया है कि आदिवासी जल, जंगल और जमीन बचाने के लिए अपने अधिकार की लड़ाई लड़ रहे हैं लेकिन लालसू वेलदा जैसे लोग उनकी आवाज दबाने के लिए आदिवासी विरोधी काम कर रहे हैं। गांव के लोगों की खबरें एसडीपीओ तक पहुंचा रहे हैं।

वारदात गढ़चिरौली जिले के टिटोला गांव में हुई

पर्चे में चेतावनी दी गई है कि वो लोग जो आदिवासियों की आवाज दबाने में प्रशासन का सहयोग कर रहे हैं वो तत्काल सुधर जाएं, अन्यथा जनता कभी माफ नहीं करेगी। सूत्र इस घटना को नक्सलियों द्वारा टारगेट किलिंग बता रहें हैं क्योंकि मृतक पुलिस पाटिल लालसु वेलदा ने अपने गांव के कई युवकों को माइनिंग कारखानों में काम पर भी लगावाया था, जिसको लेकर नक्सली काफी नाराज थे। हत्या की ये वारदात गढ़चिरौली जिले के टिटोला गांव में हुई। बताया जाता है कि पुलिस पाटिल की हत्या पत्थर से कुचलकर की गई है। हत्या की जिम्मेदारी भारत की कम्युनिस्ट पार्टी ( माओवादी ) की गढ़चिरौली डिविजन ने ली है।

---विज्ञापन---

News24 अब WhatsApp पर भी, लेटेस्ट खबरों के लिए जुड़िए हमारे साथ

N24 Whatsapp Group

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें: मुक्के मार-मार कर पति की हत्या, पत्नी के बर्थडे और तोहफे से जुड़ा कनेक्शन, जांच में चौंकाने वाला खुलासा

जानकारी के अनुसार, लालसु वेलदा पुलिस पाटिल थे। जबकि उनका एक बेटा गढ़चिरौली पुलिस के C-60 में कमांडो है और दूसरा बेटा सुरजागढ़ खदान में काम कर रहा है। टिटोला गांव हेडरी पुलिस थाना क्षेत्र के जांबिया ग्राम पंचायत के अंतर्गत आता है। नक्सलियों ने लालसु वेलदा को सूरजागढ़ माइन का दलाल और पुलिस एजेंट बताते हुए हत्या का दावा किया है।

ये भी पढ़ें: 26/11 आतंकी हमले के बाद मुंबई पुलिस को मिली थीं 46 नावें, आज सिर्फ 8 ही है एक्टिव

 

HISTORY

Written By

khursheed

First published on: Nov 25, 2023 01:44 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें