---विज्ञापन---

मुक्के मार-मार कर पति की हत्या, पत्नी के बर्थडे और तोहफे से जुड़ा कनेक्शन, जांच में चौंकाने वाला खुलासा

Pune Husband Murder: पत्नी का जन्मदिन सेलिब्रेट नहीं करना शख्स को इतना महंगा पड़ा कि उसकी जान चली गई। आरोप पत्नी पर ही लगे हैं, जानिए आखिर क्या मामला हुआ?

Edited By : Khushbu Goyal | Updated: Feb 18, 2024 14:11
Share :
Wife Murdered Husband
Wife Murdered Husband

Pune Husband MurderedFor Birthday Celebration: एक महिला ने मुक्के मार-मार कर अपने पति की हत्या कर दी। वारदात महाराष्ट्र के पुणे में वनावडी इलाके की पॉश सोसायाटी में अंजाम दी गई। पुलिस ने हत्यारोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया है। IPC की धारा 302 के तहत मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है। मृतक की पहचान मशहूर बिजनेसमैन निखिल खन्ना के रूप में हुई। वहीं आरोपी का नाम रेणुका है, जिसने निखिल से 6 साल पहले लव मैरिज की थी। मृतक के परिजनों के मुताबिक, निखिल की मौत नाक से ज्यादा खून बहने की वजह से हुई, लेकिन पुलिस को अभी पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने का इंतजार है। दूसरी ओर, वनवाडी पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ अधिकारी का कहना है कि मृतक के परिजनों ने हत्या किए जाने की एक वजह बताई है, जिसकी पुष्टि के लिए आरोपी से पूछताछ जारी है।

 

---विज्ञापन---

वजह नहीं बताई तो गुस्सा आने पर मारा मुक्का

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, शुक्रवार दोपहर को निखिल और रेणुका के बीच झगड़ा हुआ था। दोनों के बीच कई दिन से अनबन चल रही थी। रेणुका निखिल से नाराज थी, क्योंकि वह उसे जन्मदिन मनाने के लिए दुबई लेकर नहीं गया था। उसने महंगे तोहफे भी नहीं दिए थे। कुछ दिन पहले रेणुका अपने किसी रिश्तेदार का जन्मदिन मनाने के लिए दिल्ली जाना चाहती थी, लेकिन निखिल उसे लेकर नहीं गया। रेणुका इसकी वजह पूछ रही थी, जो निखिल ने नहीं बताई। इसी गुस्से में दोनों में हाथापाई हो गई। इस हाथापाई में रेणुका ने निखिल की नाक पर जोरदार पंच मार दिया। इससे निखिल का नाक और दांत टूट गए। यह देखकर रेणुका घबरा गई। उसने ससुरालियों और मायके वालों को फोन किया, जिन्होंने मौके पर आकर निखिल को अस्पताल पहुंचाया, लेकिन ज्यादा खून बहने की वजह से अस्पताल पहुंचने तक उसने दम तोड़ दिया।

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, पुलिस ने प्राथमिक जांच में निखिल की मौत का कारण मुक्का मारना बताया है। पत्नी की इच्छा पूरी नहीं करना उसे महंगा पड़ गया।

लेटेस्ट खबरों के लिए फॉलो करें News24 का WhatsApp Channel

News 24 whatsapp channel

(sweetchildbirth.com)

HISTORY

Edited By

Khushbu Goyal

Edited By

rahul solanki

First published on: Nov 25, 2023 11:58 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें