Pune Husband MurderedFor Birthday Celebration: एक महिला ने मुक्के मार-मार कर अपने पति की हत्या कर दी। वारदात महाराष्ट्र के पुणे में वनावडी इलाके की पॉश सोसायाटी में अंजाम दी गई। पुलिस ने हत्यारोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया है। IPC की धारा 302 के तहत मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है। मृतक की पहचान मशहूर बिजनेसमैन निखिल खन्ना के रूप में हुई। वहीं आरोपी का नाम रेणुका है, जिसने निखिल से 6 साल पहले लव मैरिज की थी। मृतक के परिजनों के मुताबिक, निखिल की मौत नाक से ज्यादा खून बहने की वजह से हुई, लेकिन पुलिस को अभी पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने का इंतजार है। दूसरी ओर, वनवाडी पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ अधिकारी का कहना है कि मृतक के परिजनों ने हत्या किए जाने की एक वजह बताई है, जिसकी पुष्टि के लिए आरोपी से पूछताछ जारी है।
A 38-year-old woman has been arrested for the murder of her husband in Pune after he refused to take her to Dubai for her birthday celebration
Full story: https://t.co/5wauCo54xC#pune #maharashtra #crime #crimenews #india #husband #wife #dubai #shocking #news pic.twitter.com/hcQNseTctL
---विज्ञापन---— News18.com (@news18dotcom) November 25, 2023
वजह नहीं बताई तो गुस्सा आने पर मारा मुक्का
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, शुक्रवार दोपहर को निखिल और रेणुका के बीच झगड़ा हुआ था। दोनों के बीच कई दिन से अनबन चल रही थी। रेणुका निखिल से नाराज थी, क्योंकि वह उसे जन्मदिन मनाने के लिए दुबई लेकर नहीं गया था। उसने महंगे तोहफे भी नहीं दिए थे। कुछ दिन पहले रेणुका अपने किसी रिश्तेदार का जन्मदिन मनाने के लिए दिल्ली जाना चाहती थी, लेकिन निखिल उसे लेकर नहीं गया। रेणुका इसकी वजह पूछ रही थी, जो निखिल ने नहीं बताई। इसी गुस्से में दोनों में हाथापाई हो गई। इस हाथापाई में रेणुका ने निखिल की नाक पर जोरदार पंच मार दिया। इससे निखिल का नाक और दांत टूट गए। यह देखकर रेणुका घबरा गई। उसने ससुरालियों और मायके वालों को फोन किया, जिन्होंने मौके पर आकर निखिल को अस्पताल पहुंचाया, लेकिन ज्यादा खून बहने की वजह से अस्पताल पहुंचने तक उसने दम तोड़ दिया।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, पुलिस ने प्राथमिक जांच में निखिल की मौत का कारण मुक्का मारना बताया है। पत्नी की इच्छा पूरी नहीं करना उसे महंगा पड़ गया।
लेटेस्ट खबरों के लिए फॉलो करें News24 का WhatsApp Channel