Nagpur News: नागपुर-जबलपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। एक सड़क दुर्घटना में पत्नी की मौत के बाद जब किसी ने भी मदद नहीं की, तो मजबूर पति ने शव को अपनी मोटरसाइकिल पर बांधकर खुद ही अपने गांव ले जाने का फैसला किया। यह घटना सोमवार दोपहर लगभग 12 बजे नागपुर जिले के देवलापार थाना क्षेत्र के मोरफटा इलाके में हुई। मृत महिला की पहचान ग्यारसी अमित यादव के रूप में हुई है। दोनों मूलतः मध्य प्रदेश के सिवनी जिले के निवासी हैं और पिछले दस सालों से नागपुर के पास कोराडी क्षेत्र में रह रहे थे।
वीडियो आया सामने
जो वीडियो सामने आया है उसमें ये शख्स अपनी पत्नी को बाइक से ले जा रहा है। हाइवे पर बाइक के पीछे चल रहे गाड़ी चालक ने इसको रिकॉर्ड किया। वह लगातार बाइक वाले को रोकने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन वह स्पीड और बढ़ा देता है। शुरुआत में देखकर सच्चाई का पता नहीं चल पाया कि आखिर यह महिला को ऐसे क्यों लेकर जा रहा है।
ये भी पढ़ें: 12 जिले, 370 गांव, किसानों को मुआवजा, नागपुर-गोवा शक्तिपीठ एक्सप्रेसवे पर आया ताजा अपडेट
नागपुर-जबलपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक दिल दहला देने वाली और इंसानियत को झकझोर देने वाली घटना सामने आई है। एक सड़क दुर्घटना में पत्नी की मौत के बाद जब किसी ने भी मदद नहीं की, तो मजबूर पति ने शव को अपनी मोटरसाइकिल पर बांधकर खुद ही गांव ले जा रहा है। pic.twitter.com/zhuiU9mmu2
---विज्ञापन---— Shabnaz Khanam (@ShabnazKhanam) August 11, 2025
क्या है पूरा मामला?
रक्षाबंधन के दिन पति-पत्नी लोनारा से देवलापार होते हुए करणपुर जा रहे थे। तब तेज रफ्तार ट्रक ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। इस हादसे में ग्यारसी की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद अमित ने राहगीरों और गुजरते वाहनों से मदद की गुहार लगाई, लेकिन कोई नहीं रुका। बार-बार निवेदन के बावजूद किसी ने न तो गाड़ी रोकी और न ही सहायता की पेशकश की।
किसी ने नहीं की मदद
बेबसी के बीच अमित ने अपनी पत्नी के शव को दोपहिया वाहन पर बांधा और उसे सिवनी स्थित अपने गांव ले जाने निकल पड़ा। रास्ते में कई लोगों ने उन्हें रोकने की कोशिश की, लेकिन किसी के भी समर्थन की उम्मीद छोड़ चुके अमित नहीं रुके। बाद में हाईवे पुलिस ने उन्हें रोका और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए नागपुर के मेयो अस्पताल भेजा।
ये भी पढ़ें: इंडिगो की फ्लाइट को बम से उड़ाने की धमकी, नागपुर में कराई गई इमरजेंसी लैंडिंग