Maharashtra Monsoon Session: महाराष्ट्र विधानसभा में बुधवार को उस वक्त हंगामा शुरू हो गया, जब सपा के विधायक अबू आसिम आजमी ने वंदे मातरम कहने से इंकार दिया। उन्होंने कहा कि उनका धर्म (इस्लाम) इसकी इजाजत नहीं देता है। स्पीकर राहुल नार्वेकर ने विधायकों से शांत होने को कहा, लेकिन जब वे नहीं माने तो उन्होंने विधानसभा स्थगित कर दी।
अबू आजमी ने पूरे विवाद पर प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि हम वो हैं जिनके पूर्वजों ने इस देश के लिए अपनी जान दी। हम वो है जिन्होंने पाकिस्तान को नहीं भारत को अपना मुल्क माना। हमें इस्लाम सिखाता है की सर उसी के आगे झुकाओ जिसने ये सारा जहान बनाया। मेरे मज़हब के मुताबिक अगर मैं वंदे मातरम नहीं बोल सकता हूँ तो इस से मेरे दिल में मेरे मुल्क के लिए इज़्ज़त और मेरी वतनपरस्ती में कोई कमी नहीं होती, और इस से किसी को अप्पत्ति होनी भी नहीं चाहिए।
हम वो है जिनके पूर्वजों ने इस देश के लिए अपनी जान दी, हम वो है जिन्होंने पाकिस्तान को नहीं भारत को अपना मुल्क माना। हमें इस्लाम सिखाता है की सर उसी के आगे झुकाओ जिसने ये सारा जहान बनाया। मेरे मज़हब के मुताबिक अगर मैं वंदे मातरम नहीं बोल सकता हूँ तो इस से मेरे दिल में मेरे मुल्क… pic.twitter.com/daMQOR8ZdH
— Abu Asim Azmi (@abuasimazmi) July 19, 2023
---विज्ञापन---
जितने आप इस मुल्क के उतने हम भी!
अबू आजमी ने कहा कि सकल हिंदू समाज की सभाओं से महाराष्ट्र के कई जिलों में हिंसा हुई है, लेकिन इन सभाओं में हेट स्पीच देने वालों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई। उसका नतीजा राम नवमी पर औरंगाबाद में हिंसा हुई और अपने घर के गेट में खड़े मुनिरुद्दीन पुलिस की गोली से शहीद हुआ। मुनिरुद्दीन और उसके परिवार को महाराष्ट्र सरकार इंसाफ नहीं देगी ये उपमुख्य मंत्री देवेंद्र फडणवीस ने सदन में कह दिया है। सिर्फ मुसलमानों के खिलाफ एक तरफा कार्रवाई करना और फसाद में मारे गए निर्दोषों के परिवारों के लिए जांच के आदेश तक नहीं देना – ये सरकार का अहंकार है, और अहंकार हमेशा नहीं रहता।
Abu Azmi of SP says I won’t say Vande Mataram- I won’t bow my head as my religion doesn’t allow
Is this idea of I.N.D.I.A? Or is this Anti India?
SP is a part of this alleged I.N.D.I.A
India in name but not in agenda! Earlier SP released terrorists & patronised Yakub,Afzal… pic.twitter.com/AOV61BC8Iy
— Shehzad Jai Hind (Modi Ka Parivar) (@Shehzad_Ind) July 19, 2023
भाजपा ने अबू आजमी पर पलटवार
भाजपा प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने अबू आजमी पर राष्ट्र का अपमान करने का आरोप लगाया। उन्होंने इस विवाद को 2024 के लिए INDIA नाम के विपक्षी गुट के गठन से जोड़ा। पूनावाला ने कहा कि सपा के विधायक अबू आजमी कहते हैं कि मैं वंदे मातरम नहीं कहूंगा। मैं अपना सिर नहीं झुकाऊंगा क्योंकि मेरा धर्म इसकी इजाजत नहीं देता है। क्या यह INDIA का विचार है?
यह भी पढ़ें: Karnataka Assembly Session 2023: कर्नाटक में BJP के 10 MLA सस्पेंड, डिप्टी स्पीकार पर फेंके थे पेपर, देखें VIDEO