---विज्ञापन---

मुंबई

महाराष्ट्र में बड़ा हादसा, 150 फीट गहरी खाई में गिरी स्कूल बस

महाराष्ट्र के नंदुरबार जिले में अक्कलकुवा-मोलगी मार्ग पर स्थित देवगोई घाट क्षेत्र में एक दर्दनाक हादसा हुआ है. स्कूल बस के खाई में गिरने से दो छात्रों की मौत हो गई और कई गंभीर रूप से घायल हुए हैं. बस में 56 लोग सवार थे, जिनमें 54 छात्र शामिल थे. यह बस जलगांव जिले के चालीसगांव आश्रम स्कूल के छात्रों को लेकर जा रही थी. हादसे के बाद बस पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई.

Author Written By: News24 हिंदी Updated: Nov 9, 2025 23:12

महाराष्ट्र के नंदुरबार जिले में अक्कलकुवा-मोलगी मार्ग पर स्थित देवगोई घाट क्षेत्र में आज सुबह एक स्कूल बस के खाई में गिरने से बड़ा हादसा हो गया है. प्राथमिक जानकारी के अनुसार, 20 से 30 छात्र बस में सवार थे. बस चालक ने नियंत्रण खो दिया और बस लगभग 100 से 150 फीट गहरी खाई में गिर गई.

शुरूआती जानकारी के अनुसार, हादसे में 2 छात्रों की मौके पर मौत हो गई है, जबकि कई बच्चे गंभीर रूप से घायल हुए हैं. सभी घायलों को अक्कलकुवा ग्रामीण अस्पताल में भर्ती कराया गया है. यह बस मोलगी गांव से अक्कलकुवा की ओर जा रही थी, तभी आमलिबारी परिसर में दुर्घटनाग्रस्त हुई. बस गिरने के बाद पूरी तरह चक्काचूर हो गई. स्थानीय प्रशासन और पुलिस मौके पर पहुंचकर राहत-बचाव कार्य में जुटे हैं.

---विज्ञापन---

छात्रों समेत टीचर और ड्राइवर थे सवार

 जानकारी के अनुसार, नंदुरबार दुर्घटना में शामिल बस में 54 छात्र, एक शिक्षक और एक ड्राइवर सहित 56 लोग सवार थे, जो जलगांव जिले के चालीसगांव आश्रम स्कूल से आदिवासी आश्रम स्कूल मेहुनबारे लौट रहे थे. कहा जा रहा है कि ये छात्र दिवाली की छुट्टियों में नंदुरबार स्थित अपने पैतृक गांव आए थे और स्कूल वापस जा रहे थे, तभी दोपहर करीब 3:40 बजे यह हादसा हुआ. ड्राइवर बस पर से नियंत्रण खो बैठा, जिससे बस एक खाई में गिर गई। हैरानी की बात यह है कि ड्राइवर तुरंत मौके से फरार हो गया.

यह भी पढ़ें: पुणे जमीन घोटाले के बाद डील रद्द, अजीत पवार के बेटे पर लगे आरोपों पर महाराष्ट्र सरकार का एक्शन

---विज्ञापन---

घटना की जानकारी मिलने के बाद स्थानीय लोग मौके पर पहुंच गए और राहत बचाव शुरू कर दिया. इसके साथ ही प्रशासन से जुड़े लोग भी मौके पर पहुंचे और घायलों को अस्पताल भेजना शुरू कर दिया. अधिकारी इस घटना के पीछे की वजहों की जांच कर रहे हैं. जिले की कलेक्टर डॉ. मित्तली सेठी ने पुष्टि की, “हमने दो बच्चों को खो दिया है. अठारह अन्य सिविल अस्पताल में भर्ती हैं और उन पर कड़ी नजर रखी जा रही है.

First published on: Nov 09, 2025 05:03 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.