---विज्ञापन---

मुंबई

महाराष्ट्र में 12वीं कक्षा के फार्म भरने की अंतिम तिथि बढ़ी, डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे ने दी जानकारी

Maharashtra News: पिछले दिनों से महाराष्ट्र के कई जिलों में हो रही बारिश के कारण बाढ़ की स्थिति बनी हुई है. सोमवार को राज्य के डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे ने बाढ़ की स्थिति को देखते हुए 12 की बोर्ड परीक्षा के लिए भरे जाने वाले फार्म की अंतिम तिथि को बढ़ा दिया है.

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : sachin ahlawat Updated: Sep 29, 2025 21:28
Maharashtra News, Maharashtra Latest News, Maharashtra Deputy CM, Eknath Shinde, Maharashtra 12th Exam Form, Maharashtra 12th Exam Form Last Date, महाराष्ट्र न्यूज, महाराष्ट्र ताजा खबर, महाराष्ट्र डिप्टी सीएम, एकनाथ शिंदे, महाराष्ट्र 12 परीक्षा फार्म, महाराष्ट्र में 12वीं परीक्षा फार्म की अंतिम तिथि
एकनाथ शिंदे

Maharashtra News: पिछले दिनों से महाराष्ट्र के कई जिलों में हो रही बारिश के कारण बाढ़ की स्थिति बनी हुई है. सोमवार को राज्य के डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे ने बाढ़ की स्थिति को देखते हुए 12 की बोर्ड परीक्षा के लिए भरे जाने वाले फार्म की अंतिम तिथि को बढ़ा दिया है. इससे राज्य के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों समेत राज्यों के अन्य छात्रों को भी राहत मिली है. डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे ने सोमवार शाम को मीडिया से बात करते हुए इसकी जानकारी दी.

20 अक्टूबर तक बढ़ी फार्म भरने की तारीख

महाराष्ट में मंगलवार को कक्षा 12वीं के फार्म भरने की मंगलवार को अंतिम तारीख थी. पिछले दिनों से हो रही बारिश के कारण राज्य के कई जिलों में बाढ़ की स्थिति बनी हुई है। जिसके कारण लोगों को काफी परेशानी उठानी पड़ रही है. ऐसे में 12वीं के फार्म भरने के लिए भी छात्रों को परेशानी हो रही थी. इसी को देखते हुए डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे ने सोमवार को मीडिया से बात करते हुए बताया कि ‘मुझे बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों के कई छात्रों और किसान अभिभावकों के फोन आ रहे थे. वे कह रहे थे कि बाढ़ की स्थिति के कारण 12वीं कक्षा के छात्रों के लिए परीक्षा फॉर्म भरना संभव नहीं है. कल 12वीं कक्षा के परीक्षा फॉर्म भरने की आखिरी तारीख है. मैंने स्थिति को समझा और शिक्षा मंत्री दादा भुसे से फोन पर बात की और अभिभावकों और छात्रों की कठिनाइयों को देखते हुए, 12वीं कक्षा के छात्रों की फॉर्म भरने की तिथि 20 अक्टूबर तक स्थगित कर दी गई. इससे कई छात्रों को राहत मिलेगी.’

---विज्ञापन---

डिप्टी सीएम ने की थी समीक्षा बैठक

महाराष्ट्र के कई जिलों में ज्‍यादा बारिश के कारण बाढ़ की स्थिति को देखते हुए उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कोंकण और मराठवाड़ा विभाग की समीक्षा बैठक की थी. इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को अलर्ट मोड पर रहने के निर्देश दिए थे. बैठक में उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने जिला कलेक्टर, नगर निगम, पुलिस प्रशासन, सिंचाई विभाग, एमएसएबी, एनडीआरएफ और टीडीआरएफ के अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए थे. बैठक के बाद उन्होंने कहा था कि बाढ़ की स्थिति को देखते हुए तैयारी पूरी है किसी भी समय भारी बारिश की स्थिति में प्रभावी ढंग से प्रतिक्रिया देने के लिए तैयार है.

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें- नवी मुंबई एयरपोर्ट का 94% काम पूरा, सीएम फडणवीस और शिंदे ने जीत अडाणी के साथ किया दौरा, बताईं खासियतें

First published on: Sep 29, 2025 09:26 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.