---विज्ञापन---

मुंबई

बीड नाबालिग यौन शोषण मामले की जांच करेगी SIT, फडणवीस सरकार का बड़ा फैसला

Beed minor assault case: महाराष्ट्र के बीड में नाबालिग से यौन शोषण मामले में सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। सरकार ने मामले की जांच एसआईटी से कराने का निर्णय लिया है। वहीं एसआईटी का नेतृत्व महिला आईपीएस करेंगी।

Author Written By: News24 हिंदी Author Edited By : Rakesh Choudhary Updated: Jul 1, 2025 14:36
Beed minor assault case
सीएम देवेंद्र फडणवीस (Pic Credit-Social Media X)

Maharashtra News: बीड में नाबालिग से यौन शोषण मामले में महाराष्ट्र सरकार ने बड़ा फैसला किया है। सरकार ने मामले की जांच के एसआईटी गठित करने का फैसला किया है। वहीं एसआईटी का नेतृत्व महिला आईपीएस करेंगी। बता दें कि आज ही महाराष्ट्र विधानमंडल की कार्यवाही शुरू हुई है। इस दौरान सदन में बीड में नाबालिग लड़की के यौन शोषण का मामला भी उठाया गया था।

बता दें कि इससे पहले पूर्व मंत्री और विधायक धनंजय मुंडे ने नाबालिग से यौन शोषण मामले में सीएम देवेंद्र फडणवीस और डिप्टी सीएम अजीत पवार से महाराष्ट्र विधानमंडल में मुलाकात की थी। मुंडे ने मामले की जांच के लिए विशेष जांच दल यानी एसआईटी बनाने की मांग की थी। इसके साथ ही मुंडे ने मांग की थी कि एसआईटी का नेतृत्व जिले से बाहर सेवारत एक महिला आईपीएस अधिकारी करे।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ेंः महाराष्ट्र विधानसभा में हंगामा, कांग्रेस विधायक नाना पटोले एक दिन के लिए सस्पेंड

मुंडे ने साधा निशाना

महाराष्ट्र में इन दिनों बीड में 17 साल की युवती के यौन उत्पीड़न का मामला गरमाया हुआ है। मामले में पुलिस ने ट्यूशन सेंटर के दो टीचर को अरेस्ट किया है। इस मामले में मुंडे ने एनसीपी सपा के विधायक संदीप क्षीरसागर पर बड़े आरोप लगाए हैं। मुंडे ने आरोप लगाते हुए कहा कि एनसीपी एसपी के विधायक क्षीरसागर दो अरेस्ट आरोपियों को बचाने की कोशिश कर रहे हैं। मुंडे ने आगे कहा कि जो लोग संतोष देशमुख मामले में रैलियां कर मेरा इस्तीफा मांग रहे थे वे लोग आज चुप है। उनकी चुप्पी सवालिया घेरे में हैं।

---विज्ञापन---

इसके अलावा मुंडे ने अरेस्ट किए गए दो आरोपी शिक्षकों पर भी बड़े आरोप लगाए हैं। पूर्व मंत्री ने कहा कि दो आरोपी शिक्षकों के राजनीतिक लोगों से रिश्ते हैं। इस कारण अन्य लड़कियां शिकायत दर्ज कराने की हिम्मत नहीं दिखा पा रही हैं। ऐसे में पीड़ितों को न्याय दिलाने के लिए एक स्वतंत्र और निष्पक्ष एसआईटी की जरूरत है।

ये भी पढ़ेंः नसीरुद्दीन शाह के बयान पर मचा बवाल, महाराष्ट्र से BJP विधायक राम कदम ने जताई नाराजगी

First published on: Jul 01, 2025 02:15 PM

संबंधित खबरें