---विज्ञापन---

महाराष्ट्र चुनाव से ECI हुआ ‘मालामाल’! 85% उम्मीदवारों की जमानत जब्त होने पर मिले इतने करोड़ रुपये

Maharashtra Election 85% Candidates Lost Security Deposit : महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव के नतीजे आ चुके हैं और एक बार फिर महायुति की वापसी हो गई। इस चुनाव से इलेक्शन कमीशन ऑफ इंडिया धनवान हो गया।

Edited By : Deepak Pandey | Updated: Nov 26, 2024 21:10
Share :
Election Commission
दिल्ली में कब होंगे विधानसभा चुनाव? (File Photo)

Maharashtra Assembly Election 85% Candidates Lost Security Deposit : महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव से इलेक्शन कमीशन ऑफ इंडिया (ECI) मालामाल हो गया। चुनावी मैदान में उतरे 85 प्रतिशत उम्मीदवारों की जमानत जब्त हो गई। यानी चुनाव लड़ने के लिए जमा राशि जब्त हो गई, जिससे इलेक्शन कमीशन को 3.5 करोड़ का फायदा हुआ, जोकि पिछले 10 सालों की तुलना में सबसे ज्यादा है।

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में 4,136 उम्मीदवारों ने अपनी किस्मत आजमाई थी, जिनमें से 3,515 प्रत्याशियों को ईसीआई द्वारा निर्धारित न्यूनतम वोट शेयर से भी कम मत मिले। ऐसे में इन प्रत्याशियों ने चुनाव आयोग में डिपॉजिट सिक्योरिटी यानी जमानत राशि खो दी। यह जमा राशि 3.5 करोड़ रुपये थी, जोकि चुनाव आयोग के खाते में चली गई।

---विज्ञापन---

यह भी पढे़ं : महाराष्ट्र की ये 5 सीटें, जहां 200 से 3000 वोटों के अंतर से हार-जीत हुई तय

जानें 2014-19 में कितनी जब्त हुई थी राशि?

---विज्ञापन---

2014 के चुनाव में 4,119 उम्मीदवारों ने चुनाव लड़ा था, जिनमें से 3,422 यानी 83.1 फीसदी प्रत्याशियों की जमानत राशि जब्त हो गई, जिसकी कुल राशि 3.4 करोड़ रुपये थी। वहीं, 2019 के इलेक्शन में 3,237 में से 80.5 प्रतिशत प्रत्याशियों को निर्धारित मत से भी कम वोट मिले, जिसकी कुल राशि 2.6 करोड़ रुपये थी।

जानें क्या है नियम?

जनप्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 के तहत अगर किसी उम्मीदवार को अपने निर्वाचन क्षेत्र में डाले गए कुल वैध वोटों का कम से कम छठा हिस्सा वोट नहीं मिला तो उनकी जमानत जब्त हो जाती है। विधानसभा चुनाव में हर उम्मीदवारों को 10,000 रुपये की जमानत राशि का भुगतान करना पड़ता है, जबकि एससी और एसटी प्रत्याशियों को 5,000 रुपये देना पड़ता है।

यह भी पढे़ं : 9% वोट शेयर के साथ NCP को मिलीं 41 सीटें, 34% वोट पाकर भी कांग्रेस+ 45 पर सिमटी

MVA के उम्मीदवारों को हुआ सबसे ज्यादा नुकसान

दो प्रमुख गठबंधनों में से महाविकास अघाड़ी (MVA) को सबसे ज्यादा जमानत का नुकसान हुआ, जिनके उम्मीदवारों की 22 सीटों पर जमानत जब्त हो गई। अगर कांग्रेस की बात करें तो 9 सीटों पर प्रत्याशियों की जमानत जब्त हुई, जबकि शिवसेना (UBT) ने 8 और एनसीपी (SP) ने 3 सीटों पर डिपॉजिट सिक्योरिटी खो दी।

HISTORY

Edited By

Deepak Pandey

First published on: Nov 26, 2024 07:34 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें