Mumbai News: नेता लोगों के कुर्सी से चिपके रहने की कहानियां तो आपने सुनी होंगी, लेकिन आज हम आपको बताएंगे एक ऐसे नेता की कहानी, जो मंत्री पद न होने के बावजूद सरकारी बंगले से चिपके हुए हैं। जी हां, बात हो रही है धनंजय मुंडे की, जो फडणवीस सरकार में मंत्री पद से 5 महीने पहले इस्तीफा दे चुके हैं। मुंबई में घर न होने का हवाला देकर उन्होंने सरकारी आवास ‘सातपुड़ा’ पर कब्जा जमा रखा है, जबकि उनके पास मुंबई के गिरगांव चौपाटी के सामने एक आलीशान घर मौजूद है। पिछले साल हुए विधानसभा चुनाव से पहले दायर नामांकन पत्र के साथ दिए गए हलफनामे में मुंडे ने इस घर की जानकारी दी है।
मुंबई के प्राइम लोकेशन पर है मुंडे का घर
गिरगांव चौपाटी के पास एन. एस. पाटकर रोड पर 22 मंजिला ‘वीर भवन’ बिल्डिंग है। इसी बिल्डिंग की 9वीं मंजिल पर फ्लैट नंबर 902 धनंजय मुंडे और उनकी पत्नी राजश्री के नाम पर है। दिसंबर 2023 में 16 करोड़ 50 लाख रुपये में खरीदे गए इस घर के लिए मुंडे ने अपने हलफनामे में बताया है कि उन्होंने खुद 10 करोड़ रुपये खर्च किए। यह 4 बेडरूम वाला फ्लैट है, जिसका कार्पेट एरिया 2151 वर्गफुट है। दिलचस्प बात यह है कि घर खरीदे जाने के बाद से ही यह बंद पड़ा है।
ये भी पढ़ें: Maharashtra News: छगन भुजबल फिर बने मंत्री, मिल सकता है धनंजय मुंडे का मंत्रालय
सीनियर मंत्री छगन भुजबल सरकारी आवास से वंचित
एनसीपी (अजीत पवार गुट) के नेता धनंजय मुंडे मंत्री न होते हुए भी सरकारी आवास पर कब्जा जमाए हुए हैं, जबकि सीनियर मंत्री छगन भुजबल को अब तक मुंबई में घर नहीं मिला है और वे आवास के मामले में ‘वेटिंग लिस्ट’ में हैं। मौजूदा नियमों से ज्यादा समय तक बंगला इस्तेमाल करने के कारण मुंडे पर 42 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है, लेकिन उन्होंने न तो बंगला खाली किया है और न ही यह जुर्माना भरा है। दरअसल, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री को यह जुर्माना माफ करने का अधिकार होता है।
ये भी पढ़ें: 15 Video और 8 फोटो…महाराष्ट्र में धनंजय मुंडे के इस्तीफे की इनसाइड स्टोरी