---विज्ञापन---

मुंबई

‘दंगाइयों से करेंगे नुकसान की भरपाई’, नागपुर पहुंचे सीएम देवेंद्र फडणवीस ने हिंसा को लेकर कही ये बात

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नागपुर दौरे पर आने वाले हैं। उससे पहले सीएम देवेंद्र फडणवीस नागपुर पहुंचे और दंगाइयों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की बात कही। उन्होंने कहा कि दंगा करने वालों से नुकसान की भरपाई करवाई जाएगी और भरपाई नहीं देने वालों की प्रॉपर्टी जब्त होगी।

Author Reported By : Indrajeet Singh Edited By : Deepak Pandey Updated: Mar 22, 2025 15:48
Maharashtra Deputy CM Devendra Fadnavis
सीएम देवेंद्र फडणवीस।

महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फडणवीस शनिवार को नागपुर पहुंचे और नागपुर हिंसा की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि औरंगजेब की कब्र जलाते वक्त चादर जलाने की अफवाह फैलाई गई। हिंसा के वीडियो की जांच करने के बाद 104 लोगों को गिरफ्तार किया गया, जिसमें 12 नाबालिग हैं। जिसने हिंसा की, उन सभी के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।

मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने आगे कहा कि सोशल मीडिया के जरिए जिसने भी अफवाह फैलाने का काम किया, उसे भी आरोपी बनाया जाएगा। पीड़ितों को जल्द ही नुकसान की भरपाई दी जाएगी। नुकसान भरपाई की कीमत दंगाइयों से वसूल की जाएगी, उनकी संपत्ति बेचकर भरपाई की जाएगी। कर्फ्यू पर ढील देने के लिए आगे विचार किया जाएगा। आने वाले 7 दिनों में पीड़ितों को भरपाई देने की कोशिश रहेगी।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें : औरंगजेब की कब्र हटाने को लेकर विवादित पोस्ट, महाराष्ट्र पुलिस ने तुरंत लिया एक्शन

गलत काम करने वालों के खिलाफ चलेगा बुलडोजर : सीएम

उन्होंने आगे कहा कि वे महाराष्ट्र में अपने तरीके से काम करते हैं, जहां जरूरत होगी, वहां बुलडोजर चलाया जाएगा। गलत काम करने वालों को ध्वस्त किया जाएगा। कुछ संभावना है कि लोग इस स्थिति के लिए पहले से तैयार और सहज थे। उसपर जांच चल रही है। सीएम फडणवीस ने कहा कि 1992 के बाद कभी ऐसी घटना नागपुर में नहीं घटी। इस दंगे को सहन नहीं किया जाएगा, इसपर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

---विज्ञापन---

पुलिस पर हमला करने वालों के खिलाफ सख्त एक्शन होगा : फडणवीस

मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि विशेष रूप से जिन्होंने पुलिस पर हमला किया है, उन्हें अपनी करतूत का भुगदान करना पड़ेगा। ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त धाराएं लगाई जाएंगी। जो लोग ऐसे पोस्ट करते हैं, उनके सोशल मीडिया से ऐसा लगता है कि बांग्लादेशी कनेक्शन है। जांच के बाद ऐसा कहा जा सकता है। इसका मालेगांव कनेक्शन स्पष्ट है, उसकी भी जांच चल रही है।

महाराष्ट्र में योगी पैटर्न

नागपुर हिंसा को लेकर महाराष्ट्र में योगी पैटर्न लागू होगा। महाराष्ट्र सरकार दंगाइयों के खिलाफ सख्त है। दंगाइयों से नुकसान की भरपाई करवाई जाएगी। अगर किसी ने भरपाई नहीं की तो उसकी प्रॉपर्टी जब्त करने का आदेश दिया गया है।

यह भी पढ़ें : महाराष्ट्र में गौ-तस्करी पर होगी सख्त कार्रवाई, बढ़ती वारदातों को रोकने के लिए सरकार ने किया ये ऐलान

HISTORY

Edited By

Deepak Pandey

Reported By

Indrajeet Singh

First published on: Mar 22, 2025 03:26 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें