---विज्ञापन---

मुंबई

एक पुकार पर थम गई मुख्यमंत्री की रवानगी, महिला ने कहा ‘अरे देवेंद्र!’ और सामने आई पुरानी पहचान

Mumbai News: इन दिनों महाराष्ट्र में नगर पालिका और नगर पंचायत चुनावों की गर्मी देखने को मिल रही है. राज्य के मुख्यमंत्री के अलावा दोनों उपमुख्यमंत्री और अन्य मंत्री चुनाव प्रचार में व्यस्त हैं. मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस रोज 7 से 8 जनसभाओं को संबोधित कर रहे हैं.

Author Written By: Vinod Jagdale Author Published By : sachin ahlawat Updated: Nov 26, 2025 09:17
Mumbai News, Devendra Fadnavis, CM Maharashtra, Maharashtra Municipal Corporation, Maharashtra Nagar Panchayat Elections, Maharashtra Deputy CM, मुंबई न्यूज, देवेन्द्र फडण्वीस, सीएम महाराष्ट्र, महाराष्ट्र नगर पालिका, महाराष्ट्र नगर पंचायत चुनाव, महाराष्ट्र डिप्टी सीएम
सीएम देवेन्द्र फडण्वीस

Mumbai News: इन दिनों महाराष्ट्र में नगर पालिका और नगर पंचायत चुनावों की गर्मी देखने को मिल रही है. राज्य के मुख्यमंत्री के अलावा दोनों उपमुख्यमंत्री और अन्य मंत्री चुनाव प्रचार में व्यस्त हैं. मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस रोज 7 से 8 जनसभाओं को संबोधित कर रहे हैं. इसी भागदौड़ के बीच मंगलवार को एक प्यार भरा पल देखने मिला. मुख्यमंत्री की पहली जनसभा अमरावती के मेलघाट स्थित धारणी में थी. सभा खत्म होते ही सीएम फडणवीस दूसरी जनसभा के लिए रवाना हो रहे थे. तभी अचानक एक आवाज गूंजी ‘ए देवेंद्र!’. वहां मौजूद अधिकारी और सुरक्षाकर्मी हक्का-बक्का रह गए कि मुख्यमंत्री को सीधे नाम से किसने पुकारा.

CM देवेंद्र फडणवीस भी तुरंत मुड़े पीछे

इस अनपेक्षित आवाज को सुनकर स्वयं मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस भी तुरंत पीछे मुड़े और देखने लगे कि किसने उन्हें इस तरह बुलाया. जब उन्होंने देखा कि वह एक स्थानीय महिला है, तो वे उसके पास चले गए. उस महिला ने अत्यंत आत्मीयता और सम्मान दर्शाते हुए मुख्यमंत्री का शाल और श्रीफल देकर स्वागत किया. उसने मुख्यमंत्री का हाथ अपने हाथ में लेकर उनसे अपनों की तरह हालचाल पूछा, स्थिति जानी और उनकी कुशलता के बारे में जानकारी ली.

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें- घर-घर दूध बेचने वाला कैसे बना दुबई का सबसे धनी भारतीय, खड़ा कर द‍िया 20830 करोड़ रुपये का सम्राज्‍य

कौन थी यह महिला?

इस महिला का नाम सुमित्रा भिलारे है. अपनी पुरानी यादें साझा करते हुए उन्होंने बताया कि ‘मेरा मायका और देवेंद्र (फडणवीस) का गांव दोनों चंद्रपुर जिले का ‘मूल’ गांव ही है. उनकी बहनें मेरे साथ एक ही कक्षा में पढ़ती थीं. हमारे पुराने पारिवारिक संबंध हैं. देवेंद्र छोटे थे तब मैंने उन्हें गोद में खिलाया है. आज इतने वर्षों बाद मुलाकात हुई पर पुरानी पहचान की वजह से ही मैंने उन्हें हक से आवाज दी और वे भी तुरंत मेरी ओर मुड़कर आ गए. नहीं तो वे आते भी नहीं.’

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें- विक्की कौशल के घर गूंजी किलकारी, घर आया नन्हा मेहमान, कैटरीना कैफ ने दिया बेटे को जन्म

First published on: Nov 26, 2025 09:11 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.