---विज्ञापन---

Maharashtra Chunav 2024: DGP पद से क्यों हटाईं गईं रश्मि शुक्ला? चुनाव आयोग का बड़ा एक्शन

Election Commission Removed DGP Rashmi Shukla: महाराष्ट्र में चुनाव आयोग ने बड़ा एक्शन लेते हुए डीजीपी रश्मि शुक्ला को डीजीपी से हटा दिया है। इसके साथ ही आयोग ने राज्य के मुख्य सचिव को तीन नाम का पैनल बनाकर भेजने के निर्देश दिए हैं।

Edited By : Rakesh Choudhary | Updated: Nov 4, 2024 12:52
Share :
Election Commission Removed Maharashtra DGP Rashmi Shukla
DGP Rashmi Shukla

Maharashtra Chunav 2024: चुनाव आयोग ने कांग्रेस की शिकायत पर बड़ा एक्शन लेते हुए महाराष्ट्र की डीजीपी रश्मि शुक्ला को पद से हटा दिया है। कांग्रेस समेत कई राजनीतिक दलों ने चुनाव आयोग से शिकायत की थी। इसके बाद आयोग ने एक्शन लेते हुए रश्मि शुक्ला का डीजीपी पद से ट्रांसफर कर दिया है। इसके साथ आयोग ने प्रदेश के मुख्य सचिव को निर्देश दिया है कि वे कैडर के सबसे सीनियर अधिकारी को उनका प्रभार सौंपें। इसके साथ ही मुख्य सचिव को नये डीजीपी की नियुक्ति के लिए 5 नवंबर दोपहर 1 बजे तक तीन आईपीएस अधिकारियों का पैनल भेजने का निर्देश दिया है।

बता दें कि कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले ने डीजीपी रश्मि शुक्ला को लेकर चुनाव आयोग को शिकायत दी थी। शिकायत में पटोले ने विपक्षी नेताओं को धमकाने, नेताओं के फोन टैप कराने जैसे आरोपी शुक्ला पर लगाए थे। नाना पटोले ने चुनाव आयोग से कहा कि कांग्रेस पार्टी चुनाव आयोग से पारदर्शी और निष्पक्ष तरीके से चुनाव कराने के लिए रश्मि शुक्ला समेत विवादास्पद और मददगार अधिकारियों को हटाया जाए। कांग्रेस ने महाराष्ट्र के दौरे पर आए चुनाव आयुक्त को इस संबंध में एक पत्र भी सौंपा था।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ेंः महाराष्ट्र में मनोज जरांगे के यूटर्न से किसका फायदा? BJP-NCP फैसले से गदगद

नाना पटोले ने इस संबंध में एक पत्र 24 सितंबर को भी लिखा था। इसमें भी रश्मि शुक्ला पर एक्शन की बात कही थी। उन्होंने कहा कि रश्मि शुक्ला की सेवाएं समाप्त हो गई है, लेकिन बीजेपी सरकार ने उनका कार्यकाल दो साल बढ़ा दिया।

---विज्ञापन---

चुनाव आयुक्त ने दिए थे निर्देश

इससे पहले मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने समीक्षा बैठकों में विधानसभा चुनाव की घोषणा के दौरान अधिकारियों को निष्पक्ष और उचित व्यवहार की चेतावनी दी थी। मुख्य चुनाव आयुक्त ने कहा कि अपने कर्तव्यों का निर्वहन करते समय अपने आचरण में गैर पक्षपाती व्यवहार करें। प्रदेश में 20 नवंबर को 288 सीटों पर वोटिंग होनी है। वहीं मतगणना 23 नवंबर को होगी।

ये भी पढ़ेंः पालघर से BJP के बागी नेता कहां लापता, मोबाइल भी बंद, पार्टी की मुश्किलें बढ़ी

HISTORY

Edited By

Rakesh Choudhary

First published on: Nov 04, 2024 12:36 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें