---विज्ञापन---

मुंबई

महाराष्ट्र में कैबिनेट विस्तार; अजित पवार की पार्टी NCP को वित्त समेत मिलेंगे ये विभाग, राजभवन को भेजी लिस्ट

Maharashtra Cabinet Expansion: महाराष्ट्र में जल्द ही कैबिनेट विस्तार हो सकता है। करीब दो सप्ताह तक मंत्रियों के बीच विभागों का बंटवारा नहीं हुआ है। खबर है कि मंत्रियों के पोर्टफोलियो का विवाद सुलझ गया है और राजभवन को इससे संबंधित लिस्ट मंजूरी के लिए भेज दी गई है। सूत्रों के मुताबिक, अजीत पवार की […]

Author Published By : Om Pratap Updated: Jul 14, 2023 15:47
Ajit Pawar, ncp, maharashtra cabinet, maharashtra cabinet expansion, ajit pawar portfolios

Maharashtra Cabinet Expansion: महाराष्ट्र में जल्द ही कैबिनेट विस्तार हो सकता है। करीब दो सप्ताह तक मंत्रियों के बीच विभागों का बंटवारा नहीं हुआ है। खबर है कि मंत्रियों के पोर्टफोलियो का विवाद सुलझ गया है और राजभवन को इससे संबंधित लिस्ट मंजूरी के लिए भेज दी गई है। सूत्रों के मुताबिक, अजीत पवार की राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) गुट को वित्त मंत्रालय समेत 6 विभाग दिए जा सकते हैं।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अजित पवार गुट को वित्त और योजना, खाद्य और नागरिक आपूर्ति, सहकारी समितियां, महिला और बाल विकास, कृषि, राहत और पुनर्वास और चिकित्सा शिक्षा विभाग मिल सकता है। उपमुख्यमंत्री अजीत पवार ने पुष्टि की कि पोर्टफोलियो वितरण की सूची राज्यपाल को मंजूरी के लिए भेज दी गई है।

---विज्ञापन---

मुख्यमंत्री कार्यालय के अधिकारी लिस्ट के साथ पहुंचे राजभवन

पोर्टफोलियो बंटवारे की लिस्ट को अंतिम रूप देने के लिए मुख्यमंत्री कार्यालय (सीएमओ) के अधिकारी आज राज्यपाल के आधिकारिक निवास राजभवन पहुंचे। राज्यपाल की ओर से अनुमोदित होने के बाद सूची को आगे की कार्यवाही के लिए मुख्य सचिव को भेज दिया जाएगा। बता दें कि 2 जुलाई को महाराष्ट्र सरकार में अजित पवार समेत एनसीपी के आठ विधायकों को शपथ दिलाई गई थी।

पवार और शिंदे गुट के बीच गतिरोध बना पोर्टफोलियो बंटवारे में देरी का कारण

सत्तारूढ़ शिव सेना-भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) गठबंधन में शामिल राकांपा नेताओं के शामिल होने के बाद से मंत्रियों के बीच विभागों के आवंटन को लेकर खींचतान शुरू हो गई थी। अजित पवार खेमे और एकनाथ शिंदे गुट के बीच गतिरोध के कारण मंत्रिमंडल विस्तार में कई हफ्तों की देरी हुई।

---विज्ञापन---

महाराष्ट्र मंत्रिमंडल में अब मुख्यमंत्री और दो उपमुख्यमंत्रियों के अलावा भाजपा से नौ, एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना से नौ और राकांपा से नौ मंत्री हैं। इसमें अधिकतम 43 सदस्य हो सकते हैं।

First published on: Jul 14, 2023 03:47 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.