---विज्ञापन---

मुंबई

BJP के आगे कैसे पस्त हुआ महाविकास अघाड़ी? 64% की स्ट्राइक रेट और 1425 सीटें, जानें BMC चुनाव का पूरा गणित

शिवसेना (यूबीटी) ने 40.62 प्रतिशत स्ट्राइक रेट के साथ 160 सीटों पर लड़ीं और 27.37 प्रतिशत वोट शेयर लेकर 65 सीटें हासिल कीं. कांग्रेस का प्रदर्शन बेहद खराब रहा, जो मात्र 15.89 प्रतिशत स्ट्राइक रेट पर सिमट गई.

Author Written By: Akarsh Shukla Updated: Jan 18, 2026 17:13
खबर सुनें
News24 एआई आवाज़

महाराष्ट्र के नगर निकाय चुनावों के नतीजों ने राजनीतिक समीकरणों को एकदम उलट-पुलट कर दिया है. 29 नगर निगमों की कुल 2,869 सीटों पर हुए मतदान में भाजपा ने धमाकेदार प्रदर्शन करते हुए 64.51 प्रतिशत स्ट्राइक रेट के साथ 1,425 सीटें जीत लीं. खासकर मुंबई महानगरपालिका (बीएमसी) में भाजपा का जलवा देखने लायक रहा, जहां 135 सीटों पर उतरकर उसने 66 प्रतिशत स्ट्राइक रेट हासिल किया और 89 सीटें कब्जा लीं. 45.39 प्रतिशत वोट शेयर के साथ भाजपा ने अपनी सहयोगी शिवसेना (शिंदे गुट) को भी पीछे छोड़ दिया, जिसने 90 में से 29 सीटें जीतीं.

शिवसेना (UBT) के खाते में सिर्फ 65 सीटें


दूसरी ओर, शिवसेना (यूबीटी) ने 40.62 प्रतिशत स्ट्राइक रेट के साथ 160 सीटों पर लड़ीं और 27.37 प्रतिशत वोट शेयर लेकर 65 सीटें हासिल कीं. कांग्रेस का प्रदर्शन बेहद खराब रहा, जो मात्र 15.89 प्रतिशत स्ट्राइक रेट पर सिमट गई. शरद पवार की राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) को पूरे राज्य में सिर्फ 36 सीटें नसीब हुईं, जबकि अजीत पवार गुट वाली एनसीपी ने 167 सीटें जीतकर उम्मीद से बेहतर दिखी. राज ठाकरे की महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) भी एक प्रतिशत से कम स्ट्राइक रेट पर कुछ ही सीटों तक सीमित रही.

---विज्ञापन---

AIMIM ने किया हैरान


असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम ने महाराष्ट्र निकाय चुनाव में सबको उस समय चौंका दिया, जब 29.78 प्रतिशत स्ट्राइक रेट के साथ 125 सीटों पर जीत हासिल की. वहीं, आम आदमी पार्टी (AAP) ने 455 सीटों पर कोशिश की, लेकिन खाता तक नहीं खुल सका. 2017 के आंकड़ों से तुलना करें तो भाजपा की प्रगति साफ दिखती है. आठ साल पहले महाराष्ट्र निकाय चुनाव में बीजेपी की 1125 सीटें थीं, जो इस बार बढ़कर 1425 पर पहुंच गई. वहीं, कांग्रेस और अविभाजित शिवसेना का ग्राफ नीचे लुढ़का, जहां पहले शिवसेना के पास 500 से ज्यादा सीटें थीं, अब दोनों मिलाकर 399 रह गईं.

यह भी पढ़ें: ‘साम-दाम-दंड-भेद से लड़ा चुनाव…’, महाराष्ट्र BMC इलेक्शन में करारी शिकस्त पर उद्धव ठाकरे ने तोड़ी चुप्पी

---विज्ञापन---

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने इन नतीजों को सुशासन व विकास की सशक्त जीत बताया है. महाविकास अघाड़ी के घटकों के लिए यह परिणाम कई सवाल खड़े करते हैं, क्योंकि विपक्षी दलों की एकजुटता फीकी पड़ गई. पूरे महाराष्ट्र में भाजपा-नीत महायुति का दबदबा साफ झलक रहा है, जो आने वाले विधानसभा चुनावों की दिशा भी निर्धारित कर सकता है.

First published on: Jan 18, 2026 05:13 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.