---विज्ञापन---

मुंबई

BJP Candidate List BMC: BJP की पहली लिस्ट में 66 उम्मीदवारों का ऐलान, जानें किस वार्ड से किसे मिला टिकट

BMC Election 2026 BJP Full Candidate List: महाराष्ट्र में स्थानीय निकाय चुनाव के दूसरे फेस में अगले महीने 15 जनवरी को मुंबई समेत पूरे राज्य की 29 मेट्रोपॉलिटन नगर पालिकाओं के लिए वोटिंग होगी. इन चुनावों के लिए BJP समेत सभी पार्टियों ने कमर कस ली है. ठाकरे बंधू फिर साथ आ गए हैं. वहीं, भाजपा ने 66 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी ै.

Author Edited By : Vijay Jain
Updated: Dec 29, 2025 19:15
BJP Candidates List | By Election 2025 | ECI
7 राज्यों की 8 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होना है.

BMC Election 2026 BJP Full Candidate List: मुंबई म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन चुनाव 2026 के चुनाव कई मायनों में खास है. यह चुनाव पिछले पांच साल से टल रहे थे, जोकि इस बार 15 जनवरी को होंगे. 16 जनवरी को मतगणना होगी. एक ओर जहां इस चुनाव में 20 साल बाद उद्धव ठाकरे और राज ठाकरे एक साथ उतर रहे हैं, वहीं अजित पवार की नेशनलिस्ट कांग्रेस पार्टी (NCP) ने BJP-शिंदे शिवसेना से दूरी बना अकेले चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया है, वहीं दो सीटें तो ऐसी हैं, जहां अजित पवार की पार्टी ने शरद पवार की असली नेशनलिस्ट कांग्रेस पार्टी से गठबंधन किया है. यह सीटें पुणे और पिंपरी-चिंचवड़ की हैं. भाजपा ने भी बीएमसी चुनाव के लिए कमर कसते हुए अब मुंबई म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन के लिए 66 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी है. जानें, लिस्ट में किस-किस को मिला कहां का टिकट?

यह भी पढ़ें: महाराष्ट्र की सियासत में बड़ा बदलाव, जानें दो दशक से अलग ठाकरे बंधुओं के गठबंधन की इनसाइड स्टोरी

---विज्ञापन---

मुंबई में BJP उम्मीदवारों की लिस्ट

  1. वार्ड नंबर – 2 – तेजस्वी घोसालकर
  2. वार्ड नंबर 7 – गणेश खनकर
  3. वार्ड नंबर 10 – जितेंद्र पटेल
  4. वार्ड नंबर 13 – रानी त्रिवेदी
  5. वार्ड नंबर 14 – सीमा शिंदे
  6. वार्ड नंबर 15 – जिग्ना शाह
  7. वार्ड नंबर 16 – श्वेता कोरगांवकर
  8. वार्ड नंबर 17 – शिल्पा संगोरे
  9. वार्ड नंबर 19 – दीक्षा कवथंकर
  10. वार्ड नंबर 20 – बाला तावड़े
  11. वार्ड नंबर 23 – शिवकुमार झा
  12. वार्ड नंबर 24 – स्वाति जायसवाल
  13. वार्ड नंबर 31 – मनीषा यादव
  14. वार्ड नंबर 36 – सिद्धार्थ शर्मा
  15. वार्ड नंबर 37 – प्रतिभा शिंदे
  16. वार्ड नंबर 43 – विनोद मिश्रा
  17. वार्ड नंबर 46 – योगिता कोली
  18. वार्ड नंबर 47 – तेजिंदर सिंह तिवाना
  19. वार्ड नंबर 52 – प्रीति साटम
  20. वार्ड नंबर 57 – श्रीकला पिल्ले
  21. वार्ड नंबर 58 – संदीप पटेल
  22. वार्ड नंबर 59 – योगिता दाभाडकर
  23. वार्ड नंबर 60 – सायाली कुलकर्णी
  24. वार्ड नंबर 63 – रूपेश सावरकर
  25. वार्ड नंबर 68 – रोहन राठौड़
  26. वार्ड नंबर 69 – सुधा सिंह
  27. वार्ड नंबर 70 – अनीश मकवानी
  28. वार्ड नंबर 72 – ममता यादव
  29. वार्ड नंबर 74 – उज्ज्वला मोदक
  30. वार्ड नंबर 76 – प्रकाश मुसाले
  31. वार्ड नंबर 84 – अंजलि सामंत
  32. वार्ड नंबर 85 – मिलिंद शिंदे
  33. वार्ड नंबर 87 – महेश पारकर
  34. वार्ड नंबर 97 – हेतल गाला
  35. वार्ड नंबर 99 – जितेंद्र राउत
  36. वार्ड नंबर 100 – स्वप्ना म्हात्रे
  37. वार्ड नंबर 103 – हेतल गाला मार्वेकर
  38. वार्ड नंबर 104 – प्रकाश गंगाधर
  39. वार्ड नंबर 105 – अनीता वैती
  40. वार्ड नंबर 106 – प्रभाकर शिंदे
  41. वार्ड नंबर 107 – नील सोमैया
  42. वार्ड नंबर 108 – दीपिका घाग
  43. वार्ड नंबर 111 – सारिका पवार
  44. वार्ड नंबर 116 – जागृति पाटिल
  45. वार्ड नंबर 122 – चंदन शर्मा
  46. वार्ड नंबर 126 – अर्चना भालेराव
  47. वार्ड नंबर 127 – अलका भगत
  48. वार्ड नंबर 129 – अश्विनी मेट
  49. वार्ड नंबर 135 – नवनाथ बान
  50. वार्ड नंबर 144 – बबलू पंचाल
  51. वार्ड नंबर 152 – आशा मराठे
  52. वार्ड नंबर 154 – महादेव शिगवान
  53. वार्ड नंबर – 172 – राजश्री शिरोडकर
  54. वार्ड नंबर – 174 – साक्षी कनौजिया
  55. वार्ड नंबर 185 – रवि राजा
  56. वार्ड नंबर 190 – शीतल गंभीर देसाई
  57. वार्ड नंबर 195 – राजेश कंगने (वर्ली निर्वाचन क्षेत्र)
  58. वार्ड नंबर 196 – सोनाली सावंत
  59. वार्ड नंबर 207 – रोहिदास लोखंडे
  60. वार्ड नंबर 214 – अजय पाटिल
  61. वार्ड नंबर 215 – संतोष ढोले
  62. वार्ड नंबर 218 – स्नेहल तेंदुलकर
  63. वार्ड नंबर 219 – सनी सनप
  64. वार्ड नंबर 221 – आकाश पुरोहित
  65. वार्ड नंबर 226 – मकरंद नार्वेकर
  66. वार्ड नंबर 227 – हर्षिता नार्वेकर

मलिक के परिवार के तीन सदस्यों को मैदान में उतारा

इस बीच, मुंबई में BJP ने NCP के साथ अलायंस से मना कर दिया है. वहीं NCP ने नवाब मलिक की लीडरशिप में चुनाव लड़ने का फैसला किया है. नवाब मलिक की लीडरशिप का विरोध करने वाले परिवार के तीन सदस्यों को NCP ने मैदान में उतारा है. मलिक की बेटी सना मलिक ने बताया, पहले भी 2017 में वह चुनाव में किस्मत आजमा चुकी हैं. सईदा खान और कप्तान मलिक भी चुनाव लड़ चुके हैं. अब कप्तान की बहू बुशरा मलिक के नाम की भी चर्चा है. आखिरी फैसला होता है तो यह तीनों भी किस्मत आजमाते नजर आ सकते हैं.

मुंबई समेत 29 मेट्रोपॉलिटन नगर पालिकाओं के लिए वोटिंग कब?

पिछले पांच सालों से टलते आ रहे पिछले पांच साल से टल रहे मुंबई म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन चुनाव अगले महीने होंगे. महाराष्ट्र में लोकल बॉडी के चुनावों का ऐलान राज्य चुनाव आयोग ने सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद लिया है. पहले फेज में संपन्न हुए म्युनिसिपल काउंसिल और नगर पंचायत के चुनाव में भाजपा गठबंधन को प्रचंड जीत मिली. अब नजरें दूसरे फेज में होने वाले मुंबई म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन चुनाव 2026 की तरफ हैं. यह चुनाव अगले महीने की 15 तारीख को मुंबई समेत पूरे राज्य की 29 मेट्रोपॉलिटन नगर पालिकाओं के लिए होगी, जिनकी मतगणना 16 जनवरी को होगी.

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: BMC चुनाव में सीट शेयरिंग पर बिहार वाली रार! BJP पर डिप्टी CM शिंदे का दवाब, कांग्रेस से रूठी NCP (SP)

First published on: Dec 29, 2025 07:13 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.