---विज्ञापन---

मुंबई

महाराष्ट्र लोकल बॉडी इलेक्शन से पहले BJP की बड़ी चाल, अजित पवार कैंप में मचा हड़कंप

Maharashtra BJP big move: महाराष्ट्र में 2024 के विधानसभा चुनाव में भाजपा को उम्मीद थी की वो सोलापुर जिले में सबसे बड़ी पार्टी होगी लेकिन यह संभव नहीं हो पाया. अब 2029 में शत प्रतिशत जीत हासिल करने के लिए भाजपा अभी से तैयारी में जुट गई है.

Author Written By: Vinod Jagdale Author Published By : Vijay Jain Updated: Oct 19, 2025 09:45

Maharashtra BJP big move: महाराष्ट्र में स्थानीय इकाई चुनाव से पहले बीजेपी ने अपनी चाल चलते हुए अजित पवार की एनसीपी में सेंध लगा दी है. सोलापुर जिले के एनसीपी (अजित गुट) के तीन पूर्व विधायक और सोलापुर से ही कांग्रेस के एक पूर्व विधायक जल्द ही बीजेपी में शामिल होंगे.कल देर रात वर्षा बंगले पर सोलापुर के गार्डियन मंत्री जयकुमार गोरे के साथ ये चारों पूर्व विधायक मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से मिले. इस मुलाकात में उनके बीजेपी प्रवेश पर मुहर लगाई गई.

मोहोल विधानसभा सीट पर राजन पाटील का दबदबा

बीजेपी में शामिल होने वाले विधायकों में सबसे बड़ा नाम मोहोल के तीन बार विधायक रहे और मोहोल सीट आरक्षित होने के बाद लगातार 3 बार एनसीपी का विधायक जीतकर लानेवाले राजन पाटील का है. मोहोल विधानसभा सीट पर राजन पाटील का दबदबा होने के बावजूद अजीत पवार, उमेश पाटील जैसे नए कार्यकर्ताओं को ताकत दे रहे थे .

---विज्ञापन---

राजन पाटील अजीत पवार से नाराज़ चल रहे थे. माढ़ा विधानसभा सीट से छह बार विधायक रहे बबन दादा शिंदे ने एनसीपी में टूट के बाद अजित पवार का साथ दिया था, लेकिन लोकसभा चुनाव में महाविकास आघाड़ी के अच्छे प्रदर्शन से खुश होकर उन्होंने फिर से शरद पवार को मनाने की कोशिश की. हालांकि, सीनियर पवार ने उनके लिए पार्टी के दरवाजे बंद कर दिए. इसके बाद शिंदे ने माढ़ा सीट से अपने बेटे रणजीत सिंह शिंदे को मैदान में उतारा लेकिन जनता ने उन्हें नकारा.

बीजेपी पूरी तरह से अपने दम पर लड़ेगी चुनाव

पूर्व विधायक यशवंत माने, जिन्होंने साल 2019 में मोहोल सीट से एनसीपी के टिकट पर जीत हासिल की थी, वे मोहोल के पूर्व विधायक राजन पाटील के क़रीबी हैं. चौथे पूर्व विधायक दिलीप माने सोलापुर में कांग्रेस से विधायक रह चुके हैं. बैंकिंग, शुगर मिल और एजुकेशन सेक्टर में उनका अच्छा प्रभाव माना जाता है. बीजेपी 2029 के विधानसभा चुनाव में उन्हें टिकट देने की तैयारी में है.आज भले ही महायुति एकजुट दिखाई दे रही हो, लेकिन 2029 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी पूरी तरह से अपने दम पर चुनाव लड़ेगी. इसी वजह से पार्टी लगातार अपना कुनबा मज़बूत करने में जुटी है.

---विज्ञापन---
First published on: Oct 19, 2025 09:15 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.