Maharashtra Assembly Election 2024: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2024 के लिए एनसीपी अजित पवार ने 7 उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी कर दी है। लिस्ट के अनुसार निशिकांत पाटिल इस्लामपुर, संजय काका पाटिल तासगांव और जीशान सिद्दीकी बांद्रा पूर्व से चुनाव लड़ेंगे। वहीं शिवसेना शिंदे गुट ने बांद्रा पूर्व से वरुण देसाई को प्रत्याशी बनाया है। ऐसे में जीशान के पास एनसीपी जाॅइन करने के अलावा और कोई विकल्प नहीं बचा था। इसके अलावा अणु शक्ति नगर से सना मलिक, वडगाव शेरी से सुनील टिंगरे, थिरुर से ज्ञानेश्वर कटके और लोहा से प्रताप पाटिल को टिकट दिया है।
इससे पहले एनसीपी ने 38 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की थी। खबर थी कि महायुति में हुए सीट बंटवारे से अजित पवार खुश नहीं है। बीजेपी, शिवसेना शिंदे और अजित पवार अब तक 189 सीटों पर उम्मीदवार उतार चुके हैं। शेष बची सीटों में अजित पवार अधिक से अधिक हिस्सा चाहते थे। ऐसे में तीनों ही दलों की कल दिल्ली में अमित शाह के आवास पर बैठक हुई। बैठक में 10 सीटों को छोड़कर बाकी 278 सीटों पर सहमति बन गई है।
NCP ने #MaharashtraElection2024 के लिए उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी की।
नवाब मलिक की बेटी सना मलिक अणुशक्ति नगर से चुनाव लड़ेंगी। जीशान सिद्दीकी बांद्रा ईस्ट से चुनाव लड़ेंगे। pic.twitter.com/Hu93uBOcyh
---विज्ञापन---— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 25, 2024
ये भी पढ़ेंः Baba Siddique के बेटे Zeeshan Siddiqui ने जाॅइन की अजित पवार की NCP, इसी सीट से लड़ेंगे चुनाव
सीटों के बंटवारे पर माथापच्ची जारी
बता दें कि प्रदेश में 288 सीटों पर एक ही चरण में 20 नवंबर को मतदान होना है। जबकि नतीजे 23 नवंबर को जारी किए जाएंगे। महाविकास अघाड़ी में अब तक तीनों दलों के बीच 85-85 -85 सीटों को लेकर सहमति बन गई है। हालांकि तीनों दलों के बीच एक और बैठक होनी है, जिसमें बाकी बची सीटों को लेकर कांग्रेस और शिवसेना के बीच सहमति बनना बाकी है। वहीं महायुति में अब तक 278 सीटों पर सहमति बन चुकी है।
ये भी पढ़ेंः Maharashtra Chunav 2024: महायुति में सीट बंटवारे पर फंसा पेच, 10 सीटों पर अभी नहीं बनी सहमति