---विज्ञापन---

महाराष्ट्र में बीजेपी ने कितने विधायकों के टिकट काटे? शिंदे सेना ने कितनों को किया रिपीट, जानिए सबकुछ

Maharashtra Assembly Election 2024: महाराष्ट्र चुनाव में अब 20 दिन का समय बचा है। नामांकन की तारीख पूरी हो गई है। ऐसी स्थिति में देखें तो बीजेपी और कांग्रेस दोनों ने ही अपने मौजूदा विधायकों के टिकट काटे हैं। वहीं एकनाथ शिंदे की पार्टी शिंदे सेना ने भी दो मौजूदा विधायकों के टिकट काटे हैं।

Edited By : Nandlal Sharma | Updated: Oct 30, 2024 08:57
Share :
Maharashtra Legislative Council MLA Name Final
महाराष्ट्र चुनाव में महायुति में कुछ बड़े बागी चेहरे हैं जो खेल खराब कर सकते हैं। फाइल फोटो

Maharashtra Assembly Election 2024: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन की समय सीमा समाप्त हो गई है। सभी पार्टियों ने अपने उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया है। ऐसे में अब स्थिति क्लियर है कि किस पार्टी ने कितने मौजूदा विधायकों को टिकट दिया और कितने विधायकों के टिकट काटे हैं।

यहां पढ़िए महाराष्ट्र चुनाव पर 10 बड़े अपडेट

---विज्ञापन---

1. बीजेपी ने अपने आठ मौजूदा विधायकों के टिकट काटे हैं। वहीं कांग्रेस ने 5 विधायकों को टिकट नहीं दिया। अजीत पवार की एनसीपी और शरद पवार की एनसीपी ने मौजूदा विधायकों में से दो-दो को टिकट न देने का फैसला किया है।

2. मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की पार्टी शिवसेना ने दो को छोड़कर अपने सभी मौजूदा विधायकों को टिकट दिया है। महाराष्ट्र में 288 सीटों के लिए 20 नवंबर को मतदान होगा। 23 नवंबर को वोटों की गिनती होगी।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ेंः महाराष्ट्र की 288 सीटों पर कैसे महायुति से 292 तो MVA से 296 उम्मीदवार उतरे?

3. महा विकास अघाड़ी के मामले में स्थिति और उलझी हुई है। कई सीटों पर गठबंधन के दो-दो उम्मीदवार मैदान में हैं। इसलिए अभी ये कहना मुश्किल है किस सीट पर कौन सी पार्टी चुनाव लड़ रही है।

4. भाजपा ने मुंबई के बोरीवली से मौजूदा विधायक सुनील राणे की जगह संजय उपाध्याय को टिकट दिया है। ये पार्टी का सबसे चौंकाने वाला फैसला माना जा रहा है।

5. टिकट से वंचित अन्य मौजूदा विधायकों में अरनी से संदीप धुर्वे और उमरखेद से नामदेव सासने शामिल हैं, इनकी जगह राजू तोड़सम और किसन वानखेड़े को टिकट दिया गया है।

6. भाजपा ने आर्वी से दादा केंचे और नागपुर मध्य से विकास कुंभारे की जगह सुमित वानखेड़े और प्रवीण दटके को टिकट दिया है। वानखेड़े पहले भाजपा नेता और डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस के सहायक के तौर पर काम कर चुके हैं। दटके पार्टी के मौजूदा विधान पार्षद हैं। पार्टी ने चिंचवाड़ से अश्विनी जगताप की जगह उनके देवर शंकर जगताप को टिकट दिया है।

7. पार्टी ने कल्याण (पूर्व) से जेल में बंद विधायक गणपत गायकवाड़ की पत्नी सुलभा गायकवाड़ को भी टिकट दिया है। गणपत पर कथित तौर पर पुलिस स्टेशन के अंदर शिवसेना के एक प्रतिद्वंदी पर गोली चलाने का आरोप है। पार्टी ने वाशिम से चार बार के विजेता लखन मलिक की जगह श्याम खोड़े को टिकट दिया है।

ये भी पढ़ेंः महायुति के बाद MVA में भी सीट शेयरिंग का फॉर्मूला तय! जानें मुंबई में किस दल के पाले में कितनी आईं Seats

8. कांग्रेस ने अपने पांच मौजूदा विधायकों के टिकट काटे हैं। हेमंत ओगले श्रीरामपुर से चुनाव लड़ेंगे, जहां वह लहू कनाडे की जगह लेंगे। वहीं राजकुमार पुरम आमगांव में सहसराम कोरोटे की जगह लेंगे। पार्टी ने शिरीष चौधरी की जगह उनके बेटे धनंजय रावेर की जगह लेंगे। पार्टी ने अमरावती और इगतपुरी सीट से सुलभा खोडके और हीरामन खोसकर को भी पार्टी विरोधी गतिविधियों के चलते हटा दिया है। दोनों नेताओं ने अजीत पवार का दामन थाम लिया है।

9. सुनील देशमुख अमरावती निर्वाचन क्षेत्र से और लौकी भाऊ जाधव इगतपुरी से कांग्रेस का प्रतिनिधित्व करेंगे। शरद पवार ने कटोल विधायक और पूर्व गृहमंत्री अनिल देशमुख की जगह उनके बेटे सलिल देशमुख को मैदान में उतारा है। शरद पवार ने माधा सीट से बबनराव शिंदे को दोबारा टिकट देने के बजाय अभिजीत पाटिल को उम्मीदवार बनाया है।

10. अजीत पवार के नेतृत्व वाली एनसीपी ने अर्जुनी मोरगांव से विधायक मनोहर चंद्रिकापुरे और आष्टी से बाबा साहेब अजाबे का टिकट काट दिया है। इनकी जगह भाजपा के पूर्व मंत्री राजकुमार बडोले और पूर्व एमएलसी सुरेश धास ने ली है। शिंदे सेना ने पालघर से विधायक श्रीनिवास वांगा और चोपडा से लता सोनवणे का टिकट काट दिया है। इनकी जगह पूर्व लोकसभा सदस्य राजेंद्र गावित और चंद्रकांत सोनावणे को टिकट दिया गया है।

 

 

HISTORY

Written By

Nandlal Sharma

First published on: Oct 30, 2024 08:57 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें