---विज्ञापन---

मुंबई

‘डॉक्टर व्यस्त हैं’ बोलना पड़ा महंगा, महाराष्ट्र में बिहार के लड़के ने रिसेप्शनिस्ट से की मारपीट

महाराष्ट्र के कल्याण में एक प्राइवेट हॉस्पिटल में गोपाल झा नाम के व्यक्ति ने डॉक्टर से मिलने में हुई देरी पर रिसेप्शनिस्ट युवती से गाली-गलौज कर मारपीट की। घटना सीसीटीवी में कैद हुई है और इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।

Author Written By: News24 हिंदी Author Edited By : Avinash Tiwari Updated: Jul 22, 2025 21:26
Kalyan Hospital
कल्याण में मारपीट का वीडियो वायरल

मुंबई से सटे कल्याण में एक क्लिनिक में हुई मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में दिखाई दे रहा है कि किस तरह एक शख्स क्लिनिक की रिसेप्शनिस्ट पर खतरनाक तरीके से हमला कर रहा है। इस घटना का वीडियो सामने आने के बाद आरोपी शख्स फरार हो गया। पुलिस इस मामले में कार्रवाई की बात कह रही है।

क्लिनिक में पहुंचे गोपाल झा नाम के व्यक्ति ने रिसेप्शनिस्ट लड़की के साथ बेरहमी से मारपीट की। इस मारपीट में लड़की घायल हो गई। मामला कल्याण के नंदिवली स्थित एक प्राइवेट हॉस्पिटल का है। बताया जा रहा है कि इस हॉस्पिटल में अक्सर भीड़ रहती है। इसी बीच एक मरीज के साथ आरोपी गोपाल झा भी वहां पहुंचा था।

---विज्ञापन---

रिसेप्शनिस्ट बोली- डॉक्टर अभी व्यस्त हैं

गोपाल झा ने रिसेप्शनिस्ट से कहा कि उसे डॉक्टर से मिलना है। रिसेप्शनिस्ट ने जवाब दिया कि डॉक्टर अभी व्यस्त हैं, उनके पास एमआर बैठे हैं, आप जरा रुक जाइए। यह सुनते ही गोपाल झा और रिसेप्शनिस्ट युवती के बीच कहासुनी शुरू हो गई। बताया जा रहा है कि गोपाल ने गाली-गलौज शुरू कर दी। जब लड़की ने भी उसी भाषा में पलटकर जवाब दिया तो गोपाल आगबबूला हो गया।

 

---विज्ञापन---


गोपाल झा ने लड़की के साथ बेरहमी से मारपीट शुरू कर दी। पहले उसने अपने पैर से लड़की पर ज़ोरदार हमला किया, जब लड़की गिर गई तो वह उसके बाल पकड़कर उसे घसीटने लगा। यह पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। वीडियो में साफ दिख रहा है कि गोपाल की मारपीट से लड़की सहन नहीं कर सकी और ज़मीन पर गिर गई। वह गंभीर रूप से घायल है और उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

यह भी पढ़ें : दृश्यम स्टाइल में सोनम रघुवंशी जैसा बदला, घर में पति की लाश दफनाकर लगवा दी टाइल्स

घटना के बाद विवाद

महाराष्ट्र में इन दिनों हिंदी भाषा को लेकर राजनीति तेज हो गई है। मराठी हितैषी बनकर राजनीति करने वाली कुछ पार्टियों को ऐसे संवेदनशील मुद्दों की तलाश रहती है। इस मामले में पीड़ित लड़की मराठी है और आरोपी युवक बिहार का रहने वाला है। ऐसे में मामले को “मराठी बनाम बिहारी” के प्रांतवादी विवाद से जोड़े जाने के पूरे आसार हैं। फिलहाल पुलिस मामला दर्ज करने जा रही है। वहीं, मारपीट करने वाला आरोपी गोपाल फरार बताया जा रहा है। पुलिस उसकी तलाश कर रही है।

First published on: Jul 22, 2025 09:26 PM

संबंधित खबरें