Kalwa Hospital Thane: ठाणे नगर निगम के छत्रपति शिवाजी महाराज अस्पताल, कलावा में एक ही दिन में पांच मरीजों की मौत हो गई। रिपोर्ट्स के मुताबिक, मरीजों के परिजन ने इलाज में लापरवाही का आरोप लगाते हुए अस्पताल में जमकर हंगामा काटा। उधर, मामले की सूचना के बाद अस्पताल पहुंचे स्थानीय विधायक जितेंद्र आव्हाड ने अस्पताल के डीन को थप्पड़ मारने की धमकी दी।
जानकारी के मुताबिक, मृतकों में एक गर्भवती महिला भी शामिल है। एक परिजन की आरोप है कि मरीज की मौत के करीब छह घंटे बाद तक उसका शव आईसीयू में पड़ा रहा। परिजन का आरोप है कि समय पर इलाज नहीं मिलने के कारण मरीजों की मौत हुई है।
कहा जा रहा है कि घटना की जानकारी मिलने के बाद एनसीपी विधायक जितेंद्र अव्हाड ने कलवा अस्पताल का दौरा किया। अस्पताल की भयावह हकीकत देखकर अव्हाड आक्रोशित हो गए और उन्होंने अस्पताल प्रशासन को जमकर खरी-खोटी सुनाई।
मरीजों की मौत पर अस्पताल प्रशासन ने क्या कहा?
अस्पताल प्रशासन का कहना है कि कलवा अस्पताल की मरीजों को भर्ती करने की क्षमता खत्म हो गई है और आईसीयू भी भर गया है। प्रशासन ने खुलासा किया है कि जो तीन मरीज आए थे उनकी हालत गंभीर थी। हॉस्पिटल मेडिकल अथॉरिटी डॉ. अनिरुद्ध मालगांवकर ने बताया कि पांच लोगों की मौत हो गई है। इनमें कार्डियक अरेस्ट का एक मरीज, उल्टी का एक मरीज, एक अज्ञात और पैर में फोड़े का एक मरीज शामिल है। मालगांवकर ने ये भी बताया कि एक गर्भवती महिला की मौत हुई है।
अस्पताल के बाहर परिजनों ने जमकर हंगामा काटा
उधर, समय पर इलाज नहीं मिलने से मरीजों की मौत का आरोप लगाते हुए परिजनों ने अस्पताल के बाहर हंगामा किया। मरीजों के परिजनों ने यह भी गंभीर आरोप लगाया है कि मोबाइल चार्जिंग के लिए 100 रुपये, आईसीयू बेड के लिए 200 रुपये और ऑक्सीजन बेड के लिए 200 रुपये की मांग की जा रही है।
बता दें कि कलवा ठाणे शहर में आता है। मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ठाणे शहर से हैं। कलवा अस्पताल को ठाणे महानगरपालिका चलाती है जिस पर पिछले 30 साल से शिवसेना का राज है।