Mumbai Flight Emergency Landing: मुंबई एयरपोर्ट पर बड़ा विमान हादसा होने से बचा है। बैंकॉक से मुंबई आ रही इंडिगो की फ्लाइट रनवे पर उतरते समय क्रैश होने से बच गई। बताया जा रहा है कि विमान का पिछला हिस्सा रनवे से टकरा गया था, लेकिन गनीमत रही कि हादसा होने से बच गया। विमान में सवार करीब 300 लोगों की जान बच गई। डायरेक्टर जनरल ऑफ सिविल एविएशन (DGCA) ने हादसे की जांच के आदेश देकर रिपोर्ट तलब कर ली है।
यह भी पढ़ें ‘अल्लाह हू अकबर, फ्लाइट में बम है, उड़ा दूंगा’, यात्री की धमकी के बाद ईजीजेट के प्लेन की इमरजेंसी लैंडिंग
अलसुबह करीब 3 बजे हुआ हादसा
इंडिगो एयरलाइंस के प्रवक्ता ने बताया कि बैंकॉक से मुंबई आ रही फ्लाइट 6E 1060 शनिवार को अलसुबह करीब 3:06 बजे रनवे 27 पर लैंडिंग हुई, लेकिन A321 एयरबस प्लेन का पिछला हिस्सा उतरते समय रनवे से टकरा गया। विमान लड़खड़ाने लगा और यात्रियों में चीख पुकार मच गई, लेकिन गनीमत रही कि विमान रनवे पर सुरक्षित लैंड हो गया। एयरपोर्ट अधिकारियों के अनुसार, प्राथमिक जांच में पता चला है कि विमान भारत बारिश और हवाओं के कारण लड़खड़ाया। वहीं हादसे में पैसेंजर्स और क्रू मेंबर्स में से किसी के घायल होने की कोई खबर नहीं है।
ATC ने कराई इमरजेंसी लैंडिंग
इंडिगो के प्रवक्ता के अनुसार, भारी बारिश और हवाओं के कारण विमान लड़खड़ाया तो पायलट ने तुरंत ATC से संपर्क किया और इमरजेंसी लैंडिंग की परमिशन मांगी। अनुमति मिलने पर इंडिगो एयरबस A321 विमान रनवे पर उतरा, लेकिन लैंडिंग करते समय विमान का पिछला हिस्सा रनवे से टकरा गया। ATC अधिकारियों ने तुरंत मदद रनवे की ओर रवाना की। आनन फानन में फायर ब्रिगेड, एंबुलेंस, डॉक्टर, सिक्योरिटी गार्ड रनवे पर पहुंचे, लेकिन फ्लाइट की सेफ लैंडिंग से सांस में सांस आई। इमरजेंसी गेट से यात्रियों को रेस्क्यू करके विमान को आइसोलेशन बे में ले जाया गया।
यह भी पढ़ें: Video: बोइंग प्लेन के इंजन में लगी आग, 300 से ज्यादा यात्रियों में मचा हड़कंप
विमान को उड़ान भरने से रोका
इंडिगो प्रवक्ता ने बताया कि विमान को अब उड़ान भरने से रोक दिया गया है। मौसम साफ होने और टेक्निकल इन्कवायरी के बाद ही विमान को फ्लाई करने की परमिशन दी जाएगी। वहीं मुंबई शहर में भारी बारिश के कारण कम से कम 14 फ्लाइटों को एयरपोर्ट के चक्कर लगाने पड़े, लेकिन किसी विमान की लैंडिंग नहीं हो पाई। सभी को दूसरे एयरपोर्ट पर डायवर्ट कर दिया गया। नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (DGCA) ने इंडिगो एयरबस ए321 की जांच के आदेश दिए हैं, ताकि बोइंग प्लेन की तरह यह विमान भी हादसे का कारण न बन जाए।