Mumbai Truck Driver beat Police Protest Video: नए हिट एंड रन कानून के खिलाफ पूरे देश में ट्रक ड्राइवर सड़कों पर प्रदर्शन कर रहे हैं। इस बीच मुबंई से एक वीडियो सामने आया है जिसमें प्रदर्शन कर रहे ट्रक ड्राइवरों एक पुलिसकर्मी पर हमला बोल दिया। इस घटना से जुड़ा वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। बता दें कि ट्रक ड्राइवरों के प्रदर्शन के चलते पूरे देश में चक्का जाम की स्थिति है। वहीं आवश्यक वस्तुओं की सप्लाई बाधित होने से यातायात भी प्रभावित हो रहा है।
जानकारी के अनुसार घटना महाराष्ट्र के नवी मुंबई की है। यहां प्रदर्शन कर रहे ड्राइवर्स को जब पुलिसकर्मी हटाने की कोशिश करता है तो कुछ गुस्साए ट्रक ड्राइवरों ने उन पर हमला कर दिया। वे पुलिसकर्मी के पीछे डंडा लेकर दौड़ पड़े। वीडियो में देखा जा सकता है पुलिसकर्मी बचने के लिए भाग रहे हैं।
यह भी पढ़ेंः Hit and Run: ट्रक ड्राइवरों के विरोध प्रदर्शन से पेट्रोल पंपों पर लंबी लाइनें, कई राज्यों में काट रहे बवाल
मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए करीब 40 से अधिक ड्राइवरों को हिरासत में ले लिया है। नवी मुंबई के डीसीपी ने बताया कि ट्रक ड्राइवर्स को अपनी मांगों के लिए प्रदर्शन करने का पूरा अधिकार है लेकिन अगर कोई कानून तोड़ेगा तो उस पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
Navi Mumbai: Truck drivers protest new hit-and-run law with up to 10 years in jail. Video shows armed men assaulting officer with sticks and stones.#TruckDriversProtest pic.twitter.com/xrIDiG5Mhx
— Gega Updates™ (@gegaupdates) January 2, 2024
यह है हड़ताल का कारण
बता दें कि कुछ दिनों पहले ही केंद्र सरकार ने संसद में भारतीय न्याय संहिता कानून को पारित किया है। इसमें हिट एंड रन से जुड़े कई कड़े प्रावधान हैं। नए नियमों के अनुसार जो ड्राइवर लापरवाही से गाड़ी चलाकर हादसे का शिकार होते हैं और उसके बाद वे किसी प्रशासनिक अधिकारी को जानकारी नहीं देते हैं तो उन पर 7 लाख का जुर्माना और 10 साल तक की सजा का प्रावधान है।
यह भी पढ़ेंः बारिश या सिस्टम की लापरवाही… अचानक क्यों महंगे हो गए फल-सब्जी? यहां जानें कारण
ड्राइवरों की मानें तो एक्सीडेंट के बाद उन्हें वहां से भागना पड़ता क्योंकि वे गुस्साई भीड़ का शिकार हो सकते हैं जिससे उनकी जान जा सकती है। वहीं अगर बच कर भाग जाते हैं तो उन्हें 7 लाख रुपए जुर्माना देना पड़ेगा। जो कि उनके लिए मुश्किल है।